Grok Imagine AI feature: Elon Musk ने अपने एआई चैटबॉट Grok AI में एक नया फीचर ऐड किया है, जिससे यूजर्स सिर्फ टैक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर फ्री में अपनी वीडियो और फोटो को बनवा सकते हैं। इस खास फीचर का नाम है Imagine AI। इस फीचर को Android यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही Open Ai अपना अपडेटेड मॉडल ChatGPT 5 को लॉन्च किया है