Get App

AI video generator: Google Veo 3 में 1080p और वर्टिकल वीडियो सपोर्ट, AI वीडियो जनरेशन हुआ और भी आसान

AI video generator: Google ने अपने Veo 3 AI वीडियो जनरेटर में 1080p रिजॉल्यूशन और वर्टिकल वीडियो फॉर्मेट का सपोर्ट दिया है। Google के डेवलपर ब्लॉग पर की गई घोषणा के अनुसार, Veo 3 और Veo 3 Fast जो कम क्वालिटी के रिजल्ट देने वाले वीडियो मॉडल का तेज और ज्यादा किफायती वर्जन है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 12:15 PM
AI video generator: Google Veo 3 में 1080p और वर्टिकल वीडियो सपोर्ट, AI वीडियो जनरेशन हुआ और भी आसान
Google Veo 3 में 1080p और वर्टिकल वीडियो सपोर्ट, AI वीडियो जनरेशन हुआ और भी आसान

AI video generator: आज के समय में सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो और ऑनलाइन कंटेंट बनाने वालों की संख्या बढते ही जा रही है। ऐसे में वीडियो एडिटिंग और वीडियो बनाने के लिए अच्छे टूल्स की जरूरत होती है. इसी जरूरत को देखते हुए गूगल ने अपने दो पॉपुलर वीडियो जनरेशन टूल, Veo 3 और Veo 3 Fast में बड़े बदलाव किए हैं।

Google ने अपने Veo 3 AI वीडियो जनरेटर में 1080p रिजॉल्यूशन और वर्टिकल वीडियो फॉर्मेट का सपोर्ट दिया है। Google के डेवलपर ब्लॉग पर की गई घोषणा के अनुसार, Veo 3 और Veo 3 Fast जो कम क्वालिटी के परिणाम देने वाले वीडियो मॉडल का तेज और ज्यादा किफायती वर्जन है, अब यूजर्स को 9:16 आस्पेक्ट रेशियो वाले वीडियो जनरेट करने की सुविधा देता है, जो मोबाइल डिवाइस और सोशल मीडिया ऐप्स पर दिखाए जाने वाले कंटेंट के लिए ज्यादा बेहतर है।

ब्लॉग में कहा गया है कि API अनुरोधों में aspectRatio पैरामीटर को 9:16 पर सेट करके वर्टिकल वीडियो सपोर्ट को सक्षम किया जा सकता है, जिसका मतलब है कि यह सुविधा उन डेवलपर्स के लिए खास है जो Veo 3 वीडियो जेनरेशन को सपोर्ट करने वाले ऐप बना रहे हैं। यह अपडेट डेवलपर्स को जनरेट किए गए वीडियो का रिजॉल्यूशन 1080p पर सेट करने की भी अनुमति देता है, जो पहले 720p की सीमा थी, हालांकि Neowin की रिपोर्ट के अनुसार यह फिलहाल केवल 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले वीडियो के लिए ही सपोर्टेड है।

गूगल का कहना है कि वह Veo 3 और Veo 3 Fast को "स्थिर और जेमिनी एपीआई में बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए तैयार" बना रहा है, और डेवलपर्स के लिए इन टूल्स का उपयोग करके वीडियो बनाना और भी किफायती बना दिया है। Veo 3 के जरिए वीडियो बनाने की लागत अब $0.40 प्रति सेकंड है, जो $0.75 से कम है, और Veo 3 Fast मॉडल की लागत $0.40 से कम होकर $0.15 प्रति सेकंड हो गई है। गूगल ने इन अपडेट्स को Veo 3 के नए वर्टिकल फॉर्मेट में बनाए गए कुछ उदाहरण वीडियो में पेश किया, जिसमें एक रॉक क्लाइंबर यह कहते हुए दिखाई दे रहा है, "Veo 3 अब लगभग 50 प्रतिशत सस्ता और बेहतर गुणवत्ता वाला है, इसलिए इसे बनाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें