AI video generator: आज के समय में सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो और ऑनलाइन कंटेंट बनाने वालों की संख्या बढते ही जा रही है। ऐसे में वीडियो एडिटिंग और वीडियो बनाने के लिए अच्छे टूल्स की जरूरत होती है. इसी जरूरत को देखते हुए गूगल ने अपने दो पॉपुलर वीडियो जनरेशन टूल, Veo 3 और Veo 3 Fast में बड़े बदलाव किए हैं।