Get App

AI बैंड त्रिलोक ने जीता ब्रांड्स का दिल, Zomato और boAt बने डिजिटल म्यूजिक के पार्टनर

भारत का ऑल-एआई (Artificial Intelligence) बैंड, त्रिलोक, इंसानों से भी तेज गति से हिट गाने बना रहा है, और ब्रांड्स के साथ सही तालमेल बिठा रहा है। Zomato से लेकर boAt तक, कई स्पॉन्सर्स इस वर्जुअल सेंसेशन का समर्थन कर रहे हैं, जिसे कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के निर्माता विजय सुब्रमण्यन ने तैयार किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 9:35 AM
AI बैंड त्रिलोक ने जीता ब्रांड्स का दिल, Zomato और boAt बने डिजिटल म्यूजिक के पार्टनर
AI बैंड त्रिलोक ने जीता ब्रांड्स का दिल, Zomato और boAt बने डिजिटल म्यूजिक के पार्टनर

बिना किसी शर्त के, सचमुच। भारत का ऑल-एआई (Artificial Intelligence) बैंड, त्रिलोक, इंसानों से भी तेज गति से हिट गाने बना रहा है, और ब्रांड्स के साथ सही तालमेल बिठा रहा है। Zomato से लेकर boAt तक, कई स्पॉन्सर्स इस वर्जुअल सेंसेशन का समर्थन कर रहे हैं, जिसे कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के निर्माता विजय सुब्रमण्यन ने तैयार किया है। अब तक, बैंड ने पांच ब्रांडों के साथ सहयोग किया है, अन्य तीन हैं चार्ज अप, मैजिक मोमेंट्स और सुनो।

ब्रांड्स भी जुड़े सुर में

इस बैंड की नई रिलीज में से एक, मशहूर गणपति आरती ‘सुखकर्ता दुखहर्ता’ का आधुनिक रूप है, जिसे फूड डिलीवरी ब्रांड Zomato और ऑडियो व वियरेबल्स ब्रांड boAt ने सपोर्ट किया है। इस गाने में Zomato के डिलीवरी पार्टनर्स को भी दिखाया गया है।

एआई म्यूजिक बैंड के निर्माता विजय सुब्रमण्यन ने इस ट्रेंड की तुलना उस समय से की जब सोशल मीडिया पहली बार सामने आया था। उन्होंने कहा "यह ब्रांड मार्केटिंग के साथ इनोवेशन को समझने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। मुझे यह उस सोशल मीडिया क्रांति से बहुत अलग नहीं लगता, जब लोग रचनाकारों के सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल करने लगे थे। यह कंटेंट निर्माण के विकास का अगला चरण है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें