Get App

Manoj Bajpayee wife on his career: मनोज बाजपेयी की पत्नी को उनका का बॉलीवुड में टिकना चमत्कार लगता है, एक्टर ने वजह का किया खुलासा

Manoj Bajpayee wife on his career: मनोज बाजपेयी लगभग 32 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे उनकी पत्नी शबाना रज़ा ने एक बार उनके 'चमत्कारी' अभिनय सफर के बारे में शॉकिंग बात कही थी।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 12:00 PM
Manoj Bajpayee wife on his career: मनोज बाजपेयी की पत्नी को उनका का बॉलीवुड में टिकना चमत्कार लगता है, एक्टर ने वजह का किया खुलासा
मनोज बाजपेयी की पत्नी को उनका का बॉलीवुड में टिकना चमत्कार लगता है

Manoj Bajpayee wife on his career: मनोज बाजपेयी आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में जबरदस्त एक्टिंग कर अपनी एक अलग पहचान बनाई और लोगों का दिल जीता है। उन्होंने अपने फिल्मी सफर में कई उतार चढ़ाव का भी सामना किया है। लेकिन एक्टर ने गिवअप नहीं किया और मेहनत करना जारी रखा। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी वाइफ शबाना रजा के लिए उनका इस फिल्म इंडस्ट्री में अब तक टिके रहना चमत्कार लगता हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब मनोज बाजपेयी से उनके सक्सेसफुल करियर का राज पूछा गया, तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस सवाल का सटीक जवाब तो वह नहीं दे सकते हैं। आगे एक्टर ने कहा कि उनकी वाइफ उनके 32 साल के करियर के बारे में काफी अटपटा सोचती हैं। वाइफ की बातें उन्हें भी हैरान कर देती हैं।

मनोज ने बताया कि उनकी वाइफ ने एक बार उनसे कहा था कि उनका इंडस्ट्री में टिके रहना किसी मिरेकल से कम नहीं है। शबाना का कहना है कि मनोज अक्सर लोगों को अपनी बातों से नाराज कर देते हैं। वहीं मैं ऐसी फिल्में करता हूं, जो ज्यादा चलती नहीं हैं, फिर भी उन्हें हर जगह से काम बिना किसी परेशानी के मिल जाता है। ये सब उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। मनोज को ये सफलता अलग-अलग किरदार निभाने और रिस्की फिल्मों में काम करके मिली है, वहीं दूसरी तरफ कई लोग इस इंडस्ट्री में आज भी स्ट्रगल करते रहते हैं।

मनोज बाजपेयी की वाइफ शबाना रजा को लोग ऑन स्क्रीन नेहा के नाम से पहचानते हैं। उन्होंने साल 1998 में आई फिल्म ‘करीब’ से अपने फिल्मी करियर शुरुआत की थी। मनोज और शबाना की मुलाकात 1998 में आई फिल्म सत्या के थोड़े समय बाद हुई एक पार्टी में हुई। इसके बाद दोनों ने कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2006 में शादी कर ली थी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम अवा नायला रखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें