Asia Cup 2025 Final Highlights: 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप, 2025 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें इंडिया ने जबरदस्त जीत दर्ज की। लेकिन कई लोग ऐसे हैं कि इस रोमांचक मैच का मजा नहीं उठा पाएं। उसकी वजह भारत की शुरुआत में गिरी विकेट थी। जी हां, 20 रन पर भारत ने 3 विकेट खो दिए थे, जिसके बाद कई लोगों ने यह सोच कर टीवी बंद कर दिया की आज तो मैच हाथ से गया। लेकिन लोगों से भारतीय टीम की जीत की दिलचस्प कहानी सुनने के बाद अगर आप इस फाइनल मैच के हाइलाइट्स अपने फोन पर देखना चाहते हैं तो इसका आसान तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। इसके लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा। बस आपके फोन में इंटरनेट और यूट्यूब होना चाहिए। आप क्रिकेट की प्रमुख संस्था के यूट्यूब चैनल पर हाइलाइट्स देख सकते हैं।