अक्सर देखा जाता है कि लोग ज्यादा एंटीना वाले राउटर को खरीदना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है इससे तेज इंटरनेट चलेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। कई बार लोग इसलिए भी अपने नॉर्मल राउटर को ज्यादा एंटीना वाले राउटर से एक्सचेंज करत देते हैं, क्योंकि उन्हें उनके प्लान के हिसाब से तेज इंटरनेट नहीं मिल रहा होता है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ज्यादा एंटीना वाले राउटर से तेज इंटरनेट मिलता है? आइए इसको डिटेल में जानते हैं।
एंटीना का स्पीड से कोई लेना देना नहीं
अगर आप ये सोचते हैं कि ज्यादा एंटीना वाला राउटर तेज इंटरनेट स्पीड देता है तो यह गलत है। आपको जिसने भी यह बताई है, बिल्कुल गलत है। ऐसा कुछ भी नहीं है। तेज इंटरनेट स्पीड से ज्यादा एंटीना का कोई लेना देना नहीं है। आपको साफ-साफ बता दें कि इंटरनेट की स्पीड आपके प्लान और सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर करती है। अगर आपका प्लान 100mbps का है, तो आप 2 एंटीना वाला राउटर इस्तेाल करें या 8 एंटीना वाला, आपको 100mbps से ज्यादा की स्पीड नहीं मिल पाएगी। ध्यान दें कि राउटर का जो एंटीना होता है वो सिग्नल की ताकत और कवरेज को सुधारता है। न की इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाता है। ऐसे में अब आप इस बात को समझ सकते हैं कि ज्यादा एंटीना का मतलब स्थिर सिग्नल से है न कि तेज स्पीड से।
ज्यादा एंटीना वाला राउटर कवरेज बढ़ता है
ज्यादा एंटीना वाला Wi-Fi राउटर इंटरनेट की स्पीड तो नहीं बढ़ाता है लेकिन वह कवरेज को बढ़ाता है। इसका मतलब है कि अगर आपके घर के कुछ हिस्सों में WiFi के सिग्नल नहीं पहुंचते, तो ज्यादा एंटीना वाला राउटर सिग्नल को पूरे घर में पहुंचा सकता है। इससे आपको इंटरने की स्पीड तो वहीं मिलेगी लेकिन फायदा यह होगा कि आपको घर के कोने-कोने में सिग्नल स्टेबल मिलेगा। इसे आसान भाषा में ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप राउटर के पास बैठकर काम करते हैं तो सिग्नल की प्रॉबल्म नहीं होगी और न ही आपको ज्यादा एंटीना वाले राउटर की जरूरत है, लेकिन अगर आपके काम करने की जगह पर WiFi के सिग्नल कमजोर पड़ जाते हैं, तो आपको ज्यादा एंटीना वाला राउटर लेना चाहिए।
ज्यादा डिवाइसेज के लिए बेहतर
ज्यादा एंटीना वाला राउटर वहां काम आता है जहां पर ढेरों डिवाइसेज WiFi से कनेक्ट हों, जैसे- ऑफिस या घर। दरअसल, इस तरह के राउटर्स में मौजूद MIMO टेक्नोलॉजी एक समय में कई डिवाइसेज को डेटा भेजने और रीसीव करने में मदद करती है। इससे यह समस्या नहीं आती है कि राउटर से ज्यादा डिवाइस कनेक्ट होने से इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाए। गौर करने वाली बात यह है कि इन राउटर्स के साथ भी स्पीड आपको प्लान के मुताबिक ही मिलती है।
कई मॉडर्न राउटर्स में बीमफॉर्मिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इसका मतलब है कि राउटर सिग्नल को सभी दिशाओं में फैलाने की बजाय सीधे उस डिवाइस को सिग्नल बेजता है जिसे इंटरनेट की जरूरत होती है। इससे कनेक्शन की मजबूती बढ़ जाती है। यही वजह है कि ज्यादा एंटीना वाले राउटर्स को इस्तेमाल करने से इंटरनेट तेज महसूस होता है जबिक इंटरनेट की स्पीड वही रहती है।
ज्यादा एंटीना वाले राउटर का उपयोग
अगर आपका घर छोटा है और 2 या 3 लोग डिवाइस का उपयोग करते हैं तो आपको ज्यादा एंटीना वाले राउटर की जरूरत नहीं है। आप 2 से 3 एंटीना वाले राउटर से काम चला सकते हैं। वहीं अगर घर बड़ा है, तो आप ज्यादा एंटीना वाले राउटर के लिए जा सकते हैं। जिससे आपको घर में एक समान और स्टेबल सिग्नल मिलेगा।