Credit Cards

Free YouTube Premium: Flipkart का यूजर को सौगात, एक साल के लिए फ्री में मिल रहा YouTube Premium, जानें पूरी डिटेल

Free YouTube Premium: एक साल के लिए यूजर को YouTube Premium बिल्कुल फ्री मिल रहा है। जी हां, लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने भारत में एक नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसका नाम Flipkart Black है। इसके साथ ही लोगों को कई सारे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।

अपडेटेड Aug 27, 2025 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
Flipkart का यूजर को सौगात, एक साल के लिए फ्री मिलेगा YouTube Premium, जानें कैसे

Free YouTube Premium: अगर आप यूट्यूब यूजर हैं और आपको वीडियो देखने, गाना सुनने के लिए बार-बार सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, एक साल के लिए आपको YouTube Premium बिल्कुल फ्री मिल रहा है। जी हां, लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने भारत में एक नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसका नाम Flipkart Black है। इसके साथ ही लोगों को कई सारे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। Flipkart Black यूजर्स को पूरे एक साल के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें विज्ञापन फ्री स्ट्रीमिंग और यूट्यूब म्यूजिक शामिल है। अब आइए जानते हैं Flipkart Black पर और क्या विशेष छूट मिल रहा है।

Flipkart Black सब्सक्रिप्शन प्लान

फ्लिपकार्ट ने भारत में फ्लिपकार्ट ब्लैक नाम से एक नया मेंबरशिप प्रोग्राम शुरू किया है, जो Amazon प्राइम के कंपटिटर के रूप में एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तौर पर पेश किया गया है। साथ ही इसे Flipkart VIP की जगह लाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट वीआईपी कंपनी का एक सब्सक्रिप्शन प्लान था, जिसकी कीमत 799 रुपये प्रति साल थी। इसमें Flipkart Black की तरह यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता था।


यूजर्स को सस्ते मिलेंगे महंगे प्रोडक्ट

फ्लिपकार्ट ब्लैक सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कई खास फायदे मिलते हैं। इसके साथ एक साल के लिए YouTube Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। फ्लिपकार्ट ब्लैक डील्स के तहत यूजर्स गैजेट्स और प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, Cleartrip और फ्लिपकार्ट ट्रैवल पर बुकिंग करने वाले ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये में कैंसिलेशन और रीशेड्यूल की सुविधा भी मिलती है। हर लेनदेन पर 5 प्रतिशत सुपरकॉइन कैशबैक (एक खरीदारी पर अधिकतम 100 रुपये तक) और फ्लिपकार्ट सेल में प्री-एक्सेस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही, सदस्य ग्राहक सहायता में प्राथमिकता पाते हैं।

कितने में मिल रहे ये सारे बेनिफिट्स?

फ्लिपकार्ट ब्लैक की कीमत 1,499 रुपये प्रति वर्ष है, लेकिन शुरुआती ऑफर के तहत, यह फिलहाल 990 रुपये प्रति वर्ष में उपलब्ध है। यह ऑफर इसी महीने के लिए ही है। वहीं, हम भारत में यूट्यूब प्रीमियम प्लान की बात करें तो इसके एक साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत 1,490 रुपये है। आमतौर पर दोनों की कीमत एक समान ही है।

विशेषताएं और लाभ

फ्लिपकार्ट ब्लैक मेंबरशिप की सबसे बड़ी खासियत 1,490 रुपये का बंडल YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, जो विज्ञापन मुक्त वीडियो स्ट्रीमिंग, बैकग्राउंड प्ले और ऑफलाइन डाउनलोड की सुविधा देता है। यह सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए वैध है और इसे एक ही YouTube अकाउंट से जोड़ा जा सकता है।

फ्लिपकार्ट ब्लैक मेंबर्स को हर फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स के ऑर्डर पर 100 रुपये तक का 5 प्रतिशत सुपरकॉइन कैशबैक मिलता है, साथ ही हर महीने 800 सुपरकॉइन्स तक कमाने का भी मौका होता है। ये सुपरकॉइन्स ऑर्डर पर रुपये के बराबर डिस्काउंट या कैशबैक के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स को 1,000 रुपये तक के सुपरकॉइन्स ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी मिलती है। इसके साथ ही प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स पर खास डील्स, फ्लिपकार्ट सेल इवेंट्स में जल्दी पहुंच और 24x7 प्राथमिकता वाली ग्राहक सेवा जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

Flipkart और Amazon में कंपटीशन

फ्लिपकार्ट इस नए ब्लैक प्लान के जरिए Amazon प्राइम मेंबरशिप को टक्कर दे रहा है, जिसकी वार्षिक कीमत 1,499 रुपये है और इसमें प्राइम वीडियो के साथ-साथ अर्ली सेल एक्सेस भी मिलता है। चूंकि Amazon ने प्राइम वीडियो पर विज्ञापन शुरू कर दिए हैं, इसलिए फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को YouTube प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या ज्यादा एंटीना वाला राउटर बढ़ाता है इंटरनेट स्पीड? WiFi लगवाने से पहले जान लें ये बातें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।