Credit Cards

Gmail यूजर्स सावधान! इस एक नोटिफिकेशन पर क्लिक करते ही उड़ सकता है आपका सारा डेटा

Gmail security alert: इस समय स्कैमर्स के द्वारा यूजर्स के फोन पर एक 'Urgent Security' नोटिफिकेशन भेजा रहा है, जिस पर क्लिक करते ही यूजर की सारी डिटेल हैकर्स के पास चली जाएगी। जिससे आप बहुत बड़े साइबर अटैक का शिकार हो सकते हैं। अगर आप भी ऐसे किसी ईमेल मैसेज को देखते हैं तो सावधान हो जाइए।

अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 10:15 AM
Story continues below Advertisement
Gmail यूजर्स सावधान! इस एक नोटिफिकेशन पर क्लिक करते ही उड़ सकता है आपका सारा डेटा

Gmail security alert: क्या आप Gmail यूजर हैं, अगर हां तो सावधान हो जाइए, क्योंकि हैकर्स ने पासवर्ड चुराने का नया तरीका निकाला है। वे यूजर्स को एक ईमेल भेज रहे हैं, जिसका नोटिफिकेशन "Urgent Security" के नाम से आ रहा है। यह एक नया फिशिंग अटैक हो सकता है, जिसके जरिए हैकर्स आपका पासवर्ड और निजी जानकारी चुरा सकते हैं। आइए जानते हैं की पूरा मामला क्या है?

आजकल ईमेल पर कई तरह के फेक मैसेजेस आते रहते हैं, और यूजर्स इनको खोल कर पढ़ भी लेते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए क्योंकि आप इससे स्कैमर्स का शिकार हो सकते हैं। जी हां, इस समय स्कैमर्स के द्वारा यूजर्स के फोन पर एक 'Urgent Security' नोटिफिकेशन भेजा रहा है, जिस पर क्लिक करते ही यूजर की सारी डिटेल हैकर्स के पास चली जाएगी। जिससे आप बहुत बड़े साइबर अटैक का शिकार हो सकते हैं।

2.5 अरब लोगों के साथ ठगी की कोशिश


स्कैमर्स, लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जिसमें हैकर्स Gmail की तरफ से यूजर्स को ऑफिशियल सुरक्षा अलर्ट भेजा रहे हैं। दुनियाभर में करीब 2.5 अरब जीमेल यूजर्स को स्कैमर्स अपना शिकार बनाते हैं।

यूजर्स करते हैं ये गलती

Google के मुताबिक, सिर्फ 36% लोग ही टाइम-टाइम पर अपने पासवर्ड को अपडेट करते हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा हैकर्स उठाते हैं, वो उन लोगों को आराम से निशाना बनाते हैं जो अपना पासवर्ड समय रहते अपडेट नहीं करते हैं।

नोटिफिकेशन भेजकर इस तरह लोगों को बनाते हैं अपना शिकार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स Google सिक्योरिटी के नाम पर यूजर्स को फर्जी ईमेल भेजते हैं। जिसमें दावा किया जाता है कि आपके अकाउंट पर गलत एक्टिविटी हो रही है और फिर तुरंत आपको अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कहते हैं। इसके लिए यूजर्स को एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। यह लिंक एक नकली वेबसाइट पर ले जाता है। जहां लॉग इन करते ही यूजर का डेटा हैक हो जाता है। ध्यान दें कि ऐसी वेबसाइट लोगों की पर्सनल जानकारी चुराने या उनके डिवाइस में खतरनाक वायरस अपलोड करने के लिए बनाई जाती है।

बचने के लिए अपनाएं यह तरीका

  • कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। फिशिंग लिंक हमेशा आपको नकली लॉग इन पेज और खतरनाक वेबसाइटों पर ले जाएंगे।
  • सुरक्षा संबंधी किसी भी समस्या को देखने के लिए सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका है कि आप एक नया ब्राउजर टैब खोलें और सीधे अपने Google अकाउंट पर जाएं। अब आप सिक्योरिटी सेक्शन में जाकर अपनी सभी एक्टिविटीज को देख लें।
  • ईमेल में दिए गए किसी भी लिंक को ओपन करने से पहले ईमेल भेजने वाले का एड्रेस चेक करें। क्योंकि डिस्प्ले पर Google Security का नाम लिखा हो, लेकिन एड्रेस फर्जी हो सकता है।
  • यदि आप गलती से ऐसी फर्जी साइट पर अपनी जानकारी दर्ज कर देते हैं, तो आपकी ID, पासवर्ड और बैंक डिटेल्स तक चोरी हो सकती हैं। इसलिए जब तक आप यह सुनिश्चित न कर लें कि साइट असली है या नकली तब तक अपना पासवर्ड या कोई भी निजी जानकारी न डालें।
  • गूगल सलाह देता है कि आप हमेशा two-factor authentication (2FA) को ऑन रखें और किसी भी ईमेल में दिए गए लिंक या बटन पर सीधे क्लिक न करें। अगर कोई संदिग्ध ईमेल मिले तो उसे Google के फिशिंग रिपोर्टिंग टूल के जरिए रिपोर्ट करें।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारत में हुआ लॉन्च, S Pen और 8,000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।