Get App

Google का दावा, Gmail पूरी तरह सुरक्षित, पासवर्ड लीक की खबरें झूठी

Gmail: अमेरिका की टेक कंपनी Google ने उन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है, जिनमें कहा गया था कि Gmail की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगी है और लाखों यूजर्स के पासवर्ड लीक हो गए हैं। कंपनी ने साफ किया है कि ये खबरें पुराने, पहले से चोरी हुए डेटा पर आधारित हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 9:28 AM
Google का दावा, Gmail पूरी तरह सुरक्षित, पासवर्ड लीक की खबरें झूठी
Google का दावा, Gmail पूरी तरह सुरक्षित, पासवर्ड लीक की खबरें झूठी

Gmail: अमेरिका की टेक कंपनी Google ने उन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है, जिनमें कहा गया था कि Gmail की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगी है और लाखों यूजर्स के पासवर्ड लीक हो गए हैं। कंपनी ने साफ किया है कि ये खबरें पुराने, पहले से चोरी हुए डेटा पर आधारित हैं, जो इंटरनेट पर पहले से ही घूम रहा है। यानी Gmail यूजर्स के अकाउंट पर कोई नया साइबर हमला नहीं हुआ है।

Google का कहना है कि Gmail सुरक्षित है

अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर, Google की खबर में कहा गया है, "लाखों यूजर्स को प्रभावित करने वाले जीमेल सुरक्षा उल्लंघन की खबरें झूठी हैं। जीमेल की सुरक्षा मजबूत है, और यूजर्स सुरक्षित हैं।"

Google के अनुसार, यह गलतफहमी “infostealer डेटाबेस” को लेकर हुई, जो अलग-अलग वेबसाइटों पर पिछले क्रेडेंशियल चोरी से डेटा एकत्र करता है। कंपनी ने जोर देकर कहा कि इन पुराने डेटा सेट्स का Gmail या Google के सर्वर से कोई नया संबंध नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें