Gmail: अमेरिका की टेक कंपनी Google ने उन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है, जिनमें कहा गया था कि Gmail की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगी है और लाखों यूजर्स के पासवर्ड लीक हो गए हैं। कंपनी ने साफ किया है कि ये खबरें पुराने, पहले से चोरी हुए डेटा पर आधारित हैं, जो इंटरनेट पर पहले से ही घूम रहा है। यानी Gmail यूजर्स के अकाउंट पर कोई नया साइबर हमला नहीं हुआ है।
