Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में पड़कर लाखों रुपये गंवा दिए हैं। बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने झोलाछाप डॉक्टर से 'सेक्सुअल वेलनेस' का इलाज कराने में कथित तौर पर 48 लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस के मुताबिक, दवा के कारण उसकी किडनी को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि शिवमोग्गा निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शिकायत के आधार पर ज्ञानभारती पुलिस थाने में एक झोलाछाप डॉक्टर और एक मेडिकल स्टोर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
