Grok Imagine AI: Elon Musk की AI कंपनी xAI ने Grok Imagine AI टूल में एक नया और मजेदार फीचर जोड़ दिया है। यह टूल पहले ही AI की मदद से इमेज और वीडियो बनाने के लिए यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर था, लेकिन अब इसमें एक ऐसा अपडेट आया है जिससे आप अपनी स्टिल इमेज को एनिमेशन और मोशन के जरिए शॉर्ट वीडियो में बदल सकते हैं। Elon Musk ने इस नए फीचर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। आइए जानते हैं कि Grok Imagine AI के इस नए फीचर में क्या खास है और यह कैसे काम करता है।
