Get App

Grok Imagine का नया फीचर वायरल, अब AI बनाएगा आपकी फोटो से रियलिस्टिक वीडियो

Grok Imagine AI: Elon Musk की AI कंपनी xAI ने Grok Imagine AI टूल में एक नया और मजेदार फीचर जोड़ दिया है। यह टूल पहले ही AI की मदद से इमेज और वीडियो बनाने के लिए यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर था, लेकिन अब इसमें एक ऐसा अपडेट आया है जिससे आप अपनी स्टिल इमेज को शॉर्ट वीडियो में बदल सकते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 9:33 AM
Grok Imagine का नया फीचर वायरल, अब AI बनाएगा आपकी फोटो से रियलिस्टिक वीडियो
Grok Imagine का नया फीचर वायरल, अब AI बनाएगा आपकी फोटो से रियलिस्टिक वीडियो

Grok Imagine AI: Elon Musk की AI कंपनी xAI ने Grok Imagine AI टूल में एक नया और मजेदार फीचर जोड़ दिया है। यह टूल पहले ही AI की मदद से इमेज और वीडियो बनाने के लिए यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर था, लेकिन अब इसमें एक ऐसा अपडेट आया है जिससे आप अपनी स्टिल इमेज को एनिमेशन और मोशन के जरिए शॉर्ट वीडियो में बदल सकते हैं। Elon Musk ने इस नए फीचर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। आइए जानते हैं कि Grok Imagine AI के इस नए फीचर में क्या खास है और यह कैसे काम करता है।

स्टिल इमेज से बनाएं वीडियो

Elon Musk ने इस नए फीचर को लेकर X पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। जिसमें बताया गया है कि कैसे आप स्टिल इमेज को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। साथ ही पोस्ट में ये भी लिखा है कि यूजर्स इमेज पर लॉन्ग प्रेस कर उसे वीडियो में बदल सकते हैं। इसके अलावा, आप इमेज को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्रॉम्प्ट देना होगा। पोस्ट में बताया गया है कि ये वीडियो काफी रियलिस्टिक और मजेदार जेनरेट होती हैं, जिन्हे यूजर्स सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

Grok Imagine में आए इस नए AI वीडियो जेनरेशन फीचर को लेकर मस्क काफी एक्साइटेड हैं। इस नए फीचर से आप फोटो को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस नए फीचर का इस्तेमाल यूजर्स सीधे मोबाइल ऐप से कर सकते हैं। इमेज को वीडियो में कन्वर्ट करने का ऑप्शन Adobe Firefly, OpenAI Sora, Google Veo, और दूसरे AI प्लेटफॉर्म पर पहले से उपलब्ध है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें