Credit Cards

Spam Call: Android फोन में स्पैम कॉल को कैसे करें ब्लॉक, अपनाएं ये तरीका

Spam Call: क्या आप भी स्पैम कॉल से परेशान हैं, अगर ऐसा है तो हम आपके लिए एक फीचर लेकर आए हैं जिससे आप इस स्पैम कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। दरअसल, भारत में लगभग हर व्यक्ति जो स्मार्टफोन यूजर है रोजाना आने वाले स्पैम या टेलीमार्केटिंग कॉल्स का सामना करता है।

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
Spam Call: एंड्रॉइड फोन में स्पैम कॉल को कैसे करें ब्लॉक

Spam Call: क्या आप भी स्पैम कॉल से परेशान हैं, अगर ऐसा है तो हम आपके लिए एक फीचर लेकर आए हैं जिससे आप इस स्पैम कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। दरअसल, भारत में लगभग हर व्यक्ति जो स्मार्टफोन यूजर है रोजाना आने वाले स्पैम या टेलीमार्केटिंग कॉल्स का सामना करता है। ये कॉल्स एक ही नंबर से नहीं आते हैं बल्कि बदल-बदलकर आते हैं, जिससे इन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, अब अधिकांश एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में इनबिल्ट स्पैम कॉल ब्लॉकिंग का फीचर मौजूद है, जो आपकी इस समस्या को काफी हद तक खत्म कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर स्पैम कॉल से मुक्त हो सकते हैं।

Samsung Galaxy यूजर्स के लिए टिप्स

अगर आप Samsung Galaxy फोन यूज करते हैं तो स्पैम कॉल्स से बचने के लिए कुछ आसान तरीके हैं। सबसे पहले फोन की ऐप खोलें और ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स पर टैप करें। फिर Block numbers का ऑप्शन चुनें और यहां से Block calls from unknown numbers को ऑन कर दें। साथ ही, Block spam and scam calls को भी एक्टिव करना न भूलें। अगर आपको कोई खास नंबर ब्लॉक करना हो तो उसे मैन्युअली भी ब्लॉक किया जा सकता है।


OnePlus, Oppo, Vivo, iQOO और Realme यूजर्स के लिए टिप्स

OnePlus फोन में ज्यादातर Google Dialer पहले से होता है, इसलिए स्पैम कॉल ब्लॉक करना बहुत आसान है। फोन ऐप खोलें, फिर तीन डॉट्स पर जाएं और Settings में Caller ID & Spam पर टैप करें। यहां Filter spam calls को ऑन कर दें। Oppo, Vivo, iQOO और Realme जैसे फोन में भी यही तरीका अपनाएं क्योंकि इनमें भी Google Dialer होता है। फोन ऐप खोलें, Settings में जाएं, Caller ID & Spam चुनें और Filter spam calls ऑन करें।

Xiaomi और Poco  में स्पैम कॉल्स ब्लॉक करने का तरीका

Xiaomi और Poco फोन में HyperOS या MIUI इंटरफेस के साथ इनबिल्ट डायलर होता है। यहां भी आप फोन ऐप खोलकर तीन डॉट्स पर टैप करें, Settings में Caller ID & Spam सेक्शन में जाएं और Filter spam calls को ऑन कर दें।

अगर इन सेटिंग्स के बावजूद स्पैम कॉल्स आते रहें तो आप सरकारी मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए DND यानी Do Not Disturb सेवा को एक्टिव करें। अपने मोबाइल से 1909 नंबर पर START 0 लिखकर SMS भेजें। इसके अलावा, TRAI DND ऐप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने नंबर को रजिस्टर करके कॉल ब्लॉकिंग ऑप्शन चालू कर सकते हैं। इससे आपको अनचाहे कॉल्स से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें : लॉन्च के दिन ही सबसे पावरफुल AI मॉडल GPT-5 ने कर दी गलती, इस सवाल का दिया गलत जवाब

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।