अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, दरअसल, Samsung अपने Galaxy S25 Ultra पर डिस्काउंट दे रहा है। यह डील ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रही है। इस फोन को आप सिर्फ 1,05,400 रुपये में खरीद सकते हैं। Galaxy S25 Ultra में LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले, OIS सपोर्ट और 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। अब आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर के बारे में।
Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S25 Ultra में आपको 6.9-inch का डायनामिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर भी मिल रहा है जिसके साथ एड्रेनो 830 GPU मिलता है।
इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही फोन 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।
कैमरे की बात करें तो Galaxy S25 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी OIS सपोर्ट के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। डिवाइस में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और OIS के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra पर डिस्काउंट ऑफर
Amazon इस समय Samsung Galaxy S25 Ultra पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है, जहां आप 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को सिर्फ 1,05,400 रुपये में खरीद सकते हैं। Samsung ने इस डिवाइस को भारत में 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था। फिलहाल कंपनी इस फोन के Titanium Grey कलर वेरिएंट पर ये ऑफर दे रही है। इसके अलावा, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर भी खास ऑफर मिल रहा है, जिसके तहत आपको 3,162 रुपये तक का Amazon Pay बैलेंस कैशबैक मिल सकता है।