Credit Cards

Jio Frames: Jio ने पेश किया AI स्मार्ट ग्लास, मिलेंगे फोटो, वीडियो और कॉलिंग जैसे फीचर

Jio Frames: रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस की 48वीं वार्षिक आम बैठक में जियो फ्रेम्स का अनावरण किया, जो एक AI-संचालित प्लेटफॉर्म है और कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। उन्होंने कहा कि यह एक हैंड-फ्री AI-संचालित साथी है।

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 4:34 PM
Story continues below Advertisement
Jio ने पेश किया AI स्मार्ट ग्लास, मिलेंगे फोटो, वीडियो और कॉलिंग जैसे फीचर

Jio Frames: रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस की 48वीं वार्षिक आम बैठक में जियो फ्रेम्स का अनावरण किया, जो एक AI-संचालित प्लेटफॉर्म है और कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। उन्होंने कहा कि यह एक हैंड-फ्री एआई-संचालित साथी है, जिसे भारतीयों के काम करने और मनोरंजन के अनुसार डिजाइन किया गया है। आकाश ने कहा कि यह यूजर्स को जियो के AI वॉयस असिस्टेंट के साथ सहजता से बातचीत करने की सुविधा देता है। एक तरह से कहें तो Jio Frames मेटा के Ray-Ban Glasses को सीधा टक्कर देगा।

बताया जा रहा है कि इस स्मार्ट ग्लास में कैमरे लगे हैं, जो एचडी फोटो ले सकते हैं, वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, और आप इससे लाइव भी आ सकते हैं। कंपनी का कहना है कि जियो फ्रेम्स से कैप्चर किया गया कंटेंट जियो एआई क्लाउड में तुरंत स्टोर हो जाता है।" इसके अलावा, जियो फ्रेम्स कॉल करने, मीटिंग अटेंड करने और गाने और पॉडकास्ट सुनने में भी मदद करता है। इसमें बिल्ट-इन ओपन-ईयर स्पीकर लगे हुए हैं।

AI से लैस होगा Jio Frames


Jio Frames के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह AI से लैस होगा। इन ग्लासेज में इस्तेमाल किया गया AI मॉडल लोगों को उनके सवालों के जवाब तुरंत देने में मदद करेगा। जैसा कि AGM में बताया गया कि यूजर चाहेंगे तो यह उन्हे खाना बनाते समय किसी डिश की पूरी स्टेप बाय स्टेप रेसिपी भी बता पाएगा। वहीं अगर कोई यूजर किसी किताब को पढ़ना चाहता है, तो Jio Frames उन्हें उस किताब का सार बता पाएगा।

Jio का नया Voice Assistant लॉन्च

इस दौरान रियालंस ने जियोहॉटस्टार के लिए वॉयस इनेबल्ड सर्च असिस्टेंट, रिया, को भी लॉन्च किया है। आकाश अंबनी ने बताया कि आपका नया वॉयस इनेबल्ड सर्च असिस्टेंट कंटेंट सर्च करना आसान बनाता है। चाहे मेरे पसंदीदा शो के खास पल हों, खिलाड़ियों के हाइलाइट्स हों, या मैच का एनालिसिस, रिया आपको समझती है। बस साल, सीजन और एपिसोड के हिसाब से अपनी पसंद की जानकारी बताएं, और रिया उसे आपके लिए तैयार कर देगी। अब स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं, अब सर्च करने की जरूरत नहीं।

यह भी पढ़ें: RIL AGM 2025: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बना Jio Hotstar - आकाश अंबानी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।