Get App

Lava Blaze AMOLED 2: Lava Blaze AMOLED 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, 6.67 इंच की फुल HD डिस्‍प्‍ले के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत

Lava Blaze AMOLED 2: क्या आप लो बजट में एक बेहतर स्मार्टफोन की तलाश में है, अगर ऐसा है तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, भारतीय स्‍मार्टफोन ब्रैंड Lava ने एक नया स्‍मार्टफोन Lava Blaze AMOLED 2 भारत में लॉन्‍च किया है। यह कंपनी का लेटेस्‍ट 5जी फोन है, जिसमें 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 10:42 AM
Lava Blaze AMOLED 2: Lava Blaze AMOLED 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, 6.67 इंच की फुल HD डिस्‍प्‍ले के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत
Lava Blaze AMOLED 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्‍च

Lava Blaze AMOLED 2 Launch: क्या आप लो बजट में एक बेहतर स्मार्टफोन की तलाश में है, अगर ऐसा है तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, भारतीय स्‍मार्टफोन ब्रैंड Lava ने एक नया स्‍मार्टफोन Lava Blaze AMOLED 2 भारत में लॉन्‍च किया है। यह कंपनी का लेटेस्‍ट 5जी फोन है, जिसमें 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्‍प्‍ले, MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में आपको 50MP का मेन रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अब आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और उसके स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Lava Blaze AMOLED 2 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस

  • Lava Blaze AMOLED 2 में 6.67 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो 120Hz के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट मिलता है, जो 6GB RAM के साथ मिलकर अच्छी परफॉर्मेंस देगा। माना जाना जा रहा है कि फोन में मीडियम लेवल की गेमिंग की जा सकेगी। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • कैमरे की बात करें तो Lava Blaze AMOLED 2 स्‍मार्टफोन में 50MP का मेन रियर कैमरा मिलता है। यह Sony IMX752 सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लेटेस्‍ट लावा स्‍मार्टफोन Android 15 OS पर चलता है। कंपनी स्‍टॉक एंड्रॉयड का एक्‍सपीरियंस दे रही है।
  • सिक्‍यो‍रिटी के लिए फोन में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा टाइप-सी पोर्ट मिलता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्‍लैक और फेदर वाइट में आता है। कंपनी इस फोन में एक Android अपग्रेड और 2 साल का सिक्‍योरिटी अपडेट दे रही है। मिड रेंज में लाए गए इस डिवाइस को 16 अगस्‍त से खरीदा जा सकेगा।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें