Get App

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 23 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today: कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 466.26 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,159.97 पर और निफ्टी 124.70 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,202.35 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.7 फीसदी की गिरावट आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 4:29 PM
Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 23 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Stock market : रूपक डे का कहना है कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 25,050 पर सपोर्ट है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बना रहेगा। इसमें तेजी की उम्मीद बरकरार रहेगी

Market Today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने हफ्ते की शुरुआत नकारात्मक रुख के साथ की। आज दूसरे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। आईटी, फाइनेंशियल और फार्मा शेयरों में बिकवाली के बीच निफ्टी 50 इंट्राडे में आज 25,200 से नीचे फिसल गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए एच-1बी वीज़ा पर 1,00,000 डॉलर का शुल्क लगाए जाने के बाद आईटी शेयरों पर दबाव देखने को मिला। हालांकि, इस पर स्पष्टीकरण आने को बाद कुछ रिकवरी देखने को मिली। इसके अलावा,आज से जीएसटी लागू होने और अदानी समूह के शेयरों में लगातार खरीदारी से दिन के कारोबार में हुई गिरावट की भरपाई में मदद मिली।

इसके चलते कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 466.26 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,159.97 पर और निफ्टी 124.70 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,202.35 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.7 फीसदी की गिरावट आई।

अलग-अलग सेक्टरों पर नजर डालें तो आईटी इंडेक्स में 2.7 फीसदी और फार्मा में 1.2 फीसदी की गिरावट रही, जबकि पावर इंडेक्स में 1.6 प्रतिशत, तेल एवं गैस इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत और मेटल इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और सिप्ला आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि, अदाणी एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो, इटरनल, अदाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनर रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें