Get App

Gold Price: ₹2 लाख तक जाएगा 10 ग्राम सोने का भाव! एक्सपर्ट ने दिया 77% तेजी आने का अनुमान

Gold Price: जेफरीज के ग्लोबल हेड ऑफ इक्विटी स्ट्रैटेजी क्रिस वुड (Chris Wood) ने अनुमान लगाया है कि सोने की कीमत में 77% तेजी आ सकती है। घरेलू बाजार में 10 ग्राम सोना 2 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। जानिए किस वजह से गोल्ड पर बुलिश हैं वुड।

Suneel Kumarअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 4:39 PM
Gold Price: ₹2 लाख तक जाएगा 10 ग्राम सोने का भाव! एक्सपर्ट ने दिया 77% तेजी आने का अनुमान
Gold Price: रुपये की गिरावट ने सोने का आयात महंगा कर दिया है और त्योहार-शादी सीजन में मांग बढ़ी है।

Gold Price: 2 लाख रुपये सोने की कीमत 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम सुनने में बहुत ज्यादा लग सकती है। लेकिन, जेफरीज के ग्लोबल हेड ऑफ इक्विटी स्ट्रैटेजी क्रिस वुड (Chris Wood) का मानना है कि यह मौजूदा साइकल के लिए बिल्कुल वाजिब है। वे गोल्ड प्राइस की उस ऐतिहासिक बुल रन से तुलना कर रहे हैं, जो करीब चार दशक पहले देखने को मिली थी।

क्या है गोल्ड की मौजूदा प्राइस

सोमवार, 23 सितंबर को सोने का भाव नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोना (Gold Price Today) 1,12,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 1,03,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है। सोने के गहने में 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 3,722 डॉलर प्रति औंस है।

गोल्ड प्राइस में 77% उछाल का अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें