Get App

Oppo का नया फ्लैगशिप फोन Find X9 Ultra जल्द होगा लॉन्च, दमदार कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

Oppo Find X9 Ultra: Oppo अपना नया स्मार्टफोन Find X9 Ultra जल्द लॉन्च करने वाला है। टिप्स्टर के मुताबिक, Oppo Find X9 Ultra अपने पिछले मॉडल Find X8 Ultra की तुलना में ज्यादा पावरफुल डुअल-सेल बैटरी के साथ आएगा। कंपनी इस अपग्रेड वर्जन को स्लिम डिजाइन में पेश करेगी।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 12:41 PM
Oppo का नया फ्लैगशिप फोन Find X9 Ultra जल्द होगा लॉन्च, दमदार कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
Oppo का नया फ्लैगशिप फोन Find X9 Ultra जल्द होगा लॉन्च

Oppo Find X9 Ultra: Oppo अपना नया स्मार्टफोन Find X9 Ultra जल्द लॉन्च करने वाला है। टिप्स्टर के मुताबिक, Oppo Find X9 Ultra अपने पिछले मॉडल Find X8 Ultra की तुलना में ज्यादा पावरफुल डुअल-सेल बैटरी के साथ आएगा। कंपनी इस अपग्रेड वर्जन को स्लिम डिजाइन में पेश करेगी। फोन के आने वाले महीनों में Oppo Find X9 और Find X9 Pro के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट से लैस होगा और क्वाड रियर कैमरा सेटअप ऑफर करेगा। अब आइए फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Find X9 Ultra फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जैसा कि उसके पिछले मॉडल में था। इसमें SM8850 कोडनेम वाला प्रोसेसर होगा, जिसे अपकमिंग Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 चिप माना जा रहा है। टिप्स्टर Digital Chat Station ने बताया कि Oppo के इस फ्लैगशिप फोन में 7,000mAh की डुअल-सेल बैटरी होगी, जिसमें दो 3,425mAh के सेल शामिल होंगे। बैटरी 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कंपनी बैटरी सेल्स को स्टैक करके फोन को पतला रखने की योजना बना रही है। पिछले साल का Oppo Find X8 Ultra 6,100mAh बैटरी के साथ आता था, जिसमें 100W वायर्ड, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट था। हालांकि, यह मॉडल भारत में लॉन्च नहीं हुआ था।

कैसा है कैमरा सेटअप?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें