Get App

Paytm: अब खुद बनाएं अपने पसंद की UPI ID, फॉलो करें ये खास ट्रिक

Paytm: डिजिटल पेमेंट के दौर में हर कोई चाहता है कि उसका पेमेंट आईडी यूनिक और याद रखने में आसान हो। इसी को ध्यान में रखते हुए Paytm ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप अपनी पसंद की UPI ID खुद सेट कर सकते हैं। मतलब अब आपको डिफॉल्ट UPI ID पर निर्भर नहीं रहना होगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:16 PM
Paytm: अब खुद बनाएं अपने पसंद की UPI ID, फॉलो करें ये खास ट्रिक
Paytm: अब खुद बनाएं अपने पसंद की UPI ID, फॉलो करें ये खास ट्रिक

Paytm: डिजिटल पेमेंट के दौर में हर कोई चाहता है कि उसका पेमेंट आईडी यूनिक और याद रखने में आसान हो। इसी को ध्यान में रखते हुए Paytm ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप अपनी पसंद की UPI ID खुद सेट कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से अब आपको कंपनी द्वारा दी गई डिफॉल्ट UPI ID पर निर्भर नहीं रहना होगा, बल्कि आप अपनी सुविधानुसार और पसंद के मुताबिक खुद की यूनिक UPI ID बना सकते हैं। इससे न सिर्फ पेमेंट आसान हो जाएगा बल्कि ट्रांजैक्शन भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड और सुरक्षित होंगे।

दरअसल, पहले ट्रांजेक्शन करते समय UPI ID में आपके फोन नंबर के साथ बैंक का नाम भी दिखता था। फोन नंबर दिखने से हमेशा प्राइवेसी का रिस्क रहता था। लेकिन अब UPI के नए फीचर से आप अपने फोन नंबर या ईमेल ID को पूरी तरह छिपा सकते हैं, बल्कि आप एक कस्टम टेक्स्ट ID का इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी 100 में से 90 लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है, आइए जानें कैसे बनाएं अपनी पसंदीदा UPI ID को...

कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID?

अगर आप Paytm यूजर हैं तो नई UPI ID बनाना बेहद आसान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें