Paytm: डिजिटल पेमेंट के दौर में हर कोई चाहता है कि उसका पेमेंट आईडी यूनिक और याद रखने में आसान हो। इसी को ध्यान में रखते हुए Paytm ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप अपनी पसंद की UPI ID खुद सेट कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से अब आपको कंपनी द्वारा दी गई डिफॉल्ट UPI ID पर निर्भर नहीं रहना होगा, बल्कि आप अपनी सुविधानुसार और पसंद के मुताबिक खुद की यूनिक UPI ID बना सकते हैं। इससे न सिर्फ पेमेंट आसान हो जाएगा बल्कि ट्रांजैक्शन भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड और सुरक्षित होंगे।