Get App

Realme Narzo 90 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 7,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 60W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

Realme Narzo 90 Series: Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G भारत में दिसंबर के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होने वाले हैं। ये फोन Realme Narzo 90 सीरीज का हिस्सा होंगे और इन्हें Amazon के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों फोन के डिजाइन को चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने हाल ही में टीज किया था।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 10:08 AM
Realme Narzo 90 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 7,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 60W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
Realme Narzo 90 सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, 7,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 60W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

Realme Narzo 90 Series: Realme Narzo 90 5G और Narzo 90x 5G भारत में दिसंबर के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होने वाले हैं। ये फोन Realme Narzo 90 सीरीज का हिस्सा होंगे और इन्हें Amazon के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों फोन के डिजाइन को चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने हाल ही में टीज किया था। अब, अपकमिंग Narzo 90 सीरीज के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अपडेट हो गया है, जिससे इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स कन्फर्म हो गए हैं। इन दोनों हैंडसेट में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, दोनों स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी मिलेगा।

Realme Narzo 90 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Amazon पर अपकमिंग Realme हैंडसेट के लिए बनाई गई डेडिकेटेड माइक्रोसाइट को अपडेट किया गया है। जिससे इसके मेजर स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। इसमें बैटरी कैपेसिटी, चार्जिंग स्पीड, कैमरा कॉन्फिगरेशन और डिस्प्ले फीचर्स शामिल हैं।

Realme Narzo 90 5G में 7,000mAh की टाइटन बैटरी मिलेगी, जो 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, बायपास चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। स्टैंडर्ड मॉडल डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग के साथ भी आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें