Redmi 15 5G: Xiaomi ने आज भारत में लॉन्च किया Redmi 15 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Redmi 15 5G: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है, दरअसल Xiaomi आज यानी 19 अगस्त को भारत में अपना एक और नया फोन Redmi 15 5G को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस 5G फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है।

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
Redmi 15 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

Redmi 15 5G: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है, दरअसल Xiaomi ने आज यानी 19 अगस्त को भारत में अपना एक और नया फोन Redmi 15 5G को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस 5G फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया था। यह फोन 6.9-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले और तीन कलर ऑप्शन फ्रॉस्टेड व्हाइट, सैंडी पर्पल और मिडनाइट ब्लैक के साथ आएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल मिलेगा। अब आइए जानतें हैं फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में।

Redmi 15 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  • Redmi 15 5G में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह HD+ LCD पैनल हो सकता है, जिसमें 288Hz टच सैंपलिंग रेट और Wet Touch Technology 2.0 दी जाएगी। स्क्रीन को कुछ सर्टिफिकेशन भी मिल सकते हैं, जिनमें TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन फ्रेंडली शामिल हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए Qualcomm का नया Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है।
  • इसके अलावा, इस फोन में 8GB RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। Redmi 15 5G Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है, जो 33W वायर्ड चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
  • कंपनी का दावा है कि यह फोन 55.6 घंटे तक Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग, 23.5 घंटे तक YouTube देखने, 17.5 घंटे Instagram Reel देखने और 12.7 घंटे तक BGMI गेमप्ले का बैकअप देगा। डिवाइस में डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 सर्टिफिकेशन और डॉल्बी-सर्टिफिकेशन ऑडियो मिलेगा।

कैसा है कैमरा?


कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इतना ही नहीं डिवाइस में कई AI फीचर्स भी मिल सकते हैं जिसमें AI Erase, AI Sky और Classic Film Filter जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

कितनी हो सकती है कीमत?

Redmi 15 5G की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: Google AI ने दिखाया कस्टमर केयर का फर्जी नंबर, रियल एस्टेट डेवलपर से हुई ठगी

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 19, 2025 5:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।