Get App

Reno 14 FS 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 6000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे AI फीचर्स

Reno 14 FS 5G: यदि आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Oppo ने अपना फ्लैगशिप फोन Reno 14 FS 5G को गुरुवार को कुछ मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। ये हैंडसेट Oppo Reno 14 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastava
अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 08:38
Reno 14 FS 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 6000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे AI फीचर्स

Oppo Reno 14 FS 5G फिलहाल कंपनी की लग्जमबर्ग वेबसाइट पर लिस्टेड है। ये फोन सिंगल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन ओपल ब्लू और ल्यूमिनस ग्रीन में सेल किया जाएगा।

Oppo Reno 14 FS 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 14 FS 5G में 6.57-इंच का Full HD+ (1,080×2,372 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED स्क्रीन मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1400nits पीक ब्राइटनेस और 397ppi पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करती है। यह फोन डुअल सिम (nano + eSIM) को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है।

Oppo Reno 14 FS 5G में Qualcomm का 6s Gen 1 चिपसेट दिया गया है। इसमें 8GB LPDDR4X RAM, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज और Adreno 710 GPU मिलता है। कंपनी ने इस फोन में कई AI-बेस्ड फीचर्स दिए हैं, जैसे Google का Circle to Search, Gemini, AI ट्रांसलेट, AI कॉल समरी और AI VoiceScribe। फोटोग्राफी के लिए इसमें AI रीकंपोज, AI परफेक्ट शॉट और AI स्टाइल ट्रांसफर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Reno 14 FS 5G में पावर के लिए 6,000mAh बैटरी दी गई है, जो 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, GPS, USB OTG और USB Type-C पोर्ट सपोर्ट मिलता है। फोन का साइज 158.12×74.97×7.74mm है और इसका वजन 180g है। इस फोन को IP68 + IP69 रेटिंग मिली है, जिससे ये डस्ट और वॉटरप्रूफ बनता है।

कैसा है कैमरा?
कैमरे की बात करें तो OPPO Reno 14 FS 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस लगा है। जिसे स्क्वायर-आकार के मॉड्यूल में रखा गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा सेंट्रली प्लेस्ड पंच-होल कटआउट में मिलता है।

वहीं, इस स्मार्टफोन का मुकाबला संभावित रूप से Samsung Galaxy A55 5G, OnePlus Nord CE 5G और Realme 15 5G जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। ये सभी डिवाइस डिस्प्ले, कैमरा, परफॉरमेंस और बैटरी के मामले में अच्छा एक्सपीरियंस दे सकते हैं।

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 05, 2025 8:38 AM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें