Samsung Galaxy S25 FE Launch: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, Samsung ने आज अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S25 FE को भारत और ग्लोबल मार्के में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी की तरफ से 6.7 इंच की डिस्प्ले, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 8GB तक RAM दी गई है। अब आइए इसके फीचर और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।
Samsung Galaxy S25 FE की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S25 FE में 6.7 इंच की Full HD+ डायनेमिक AMOLED 2X स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स है। स्क्रीन पर Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन है। यह फोन Android 16 पर बेस्ड है। इसके अलावा, इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज दी गई है। फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। फोन 7.4mm पतला है और कुल वजन 190 ग्राम है।
Samsung Galaxy S25 FE की बैटरी
सैमसंग के इस फोन में 4900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की वायर और 15W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बैटरी के साथ पहले के मुकाबले 10% बड़ा वेपर चैंबर दिया गया है जो कि फोन की कूलिंग के लिए है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट है। सैमसंग ने फोन को 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। फोन में 6 महीने के लिए Google AI Pro की सर्विस फ्री में मिलेगी।
कैमरे की बात करें तो Galaxy S25 FE में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल है। Galaxy S25 FE के कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर की जा सकेगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बता दें कि हैंडसेट के कैमरे में कई सारे AI एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं।
Samsung Galaxy S25 FE की शुरुआती कीमत $650 यानी करीब 57,300 रुपये है। यह कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत $710 यानी करीब 62,570 रुपये है। फोन को Icyblue, Jetblack, Navy और White कलर्स में पेश किया गया है। फोन फिलहाल अमेरिकी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन भारतीय बाजार में इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।