Get App

Starlink की 2026 में भारत में होगी एंट्री, जानें लॉन्च डेट, कीमत, इंटरनेट स्पीड और प्लान की पूरी डिटेल्स

Starlink Satellite Internet India: Starlink Satellite Internet 2026 में भारत में प्रवेश करने वाली सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक बनने जा रही है। Elon Musk की यह कंपनी भारतीय बाजार में आने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि उन्होंने देश में कार्यालय स्थान किराए पर लेना और कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jan 01, 2026 पर 9:48 AM
Starlink की 2026 में भारत में होगी एंट्री, जानें लॉन्च डेट, कीमत, इंटरनेट स्पीड और प्लान की पूरी डिटेल्स
Starlink की 2026 में भारत में होगी एंट्री, जानें लॉन्च डेट, कीमत, इंटरनेट स्पीड और प्लान की पूरी डिटेल्स

Starlink Satellite Internet India: Starlink Satellite Internet 2026 में भारत में प्रवेश करने वाली सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों में से एक बनने जा रही है। Elon Musk की यह कंपनी भारतीय बाजार में आने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि उन्होंने देश में कार्यालय स्थान किराए पर लेना और कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर दी है। जो लोग इससे अनजान हैं, उनके लिए बता दें कि स्टारलिंक सेवाएं उन कम सुविधा वाले क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होंगी जहां नेटवर्क हमेशा एक समस्या रही है। अब आइए स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट से जुड़ी कीमत, इंटरनेट प्लान, उपलब्धता और अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं।

भारत में स्टारलिंक की लॉन्च डेट, प्लान और कीमत

देखिए, मंजूरी से संबंधित लगभग सभी काम पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी भी कुछ चीजेबाकी हैं जैसे SATCOM गेटवे की मंजूरी, स्पेक्ट्रम अधिग्रहण और लाइसेंस प्राप्त करना। उम्मीद है कि ये सभी औपचारिकताएं 2026 की पहली तिमाही तक पूरी हो जाएंगी और मई 2026 तक सेवा शुरू हो जाएगी। कीमत की बात करें तो, स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट का एक बार का सेटअप शुल्क भारत में लगभग 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच होगा। इसके अलावा, इसकी मासिक योजनाएं स्पीड के आधार पर 3,300 रुपये से 8,600 रुपये प्रति माह की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हो सकती हैं।

स्टारलिंक इंटरनेट की उपलब्धता, स्पीड और अन्य जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें