इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ मूवी '(Saiyaara Movie) को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक, कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें दर्शक सिनेमा हॉल में फिल्म देखकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस वायरल ट्रेंड के बीच अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक जरूरी चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में UP Police ने लिखा है कि ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’। ‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज’ आएगा और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।
क्या है Online Flirting Scam?
UP Police ने अपने पोस्ट के जरिए जिस स्कैम से सावधान रहने के लिए कहा है वह असल में Online Flirting Scam है। इस तरह के स्कैम्स में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपकी किसी से बातचीत शुरू होती है। फिर कुछ दिनों की बातचीत के बाद वह आपको एक लिंक भेजते हैं। जिस पर वह क्लिक करने के लिए बोलेंगे या फिर आपसे OTP मांग सकते हैं। आइए ऐसे स्कैम को पहचानने और जरूरी सेफ्टी टिप्स के बारे में जानते हैं।
स्कैमर्स द्वारा लोगों को ठगने के लिए यह नया तरीका अपनाया गया है। जहां लोगों को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उनके बैंक अकाउंट को खाली कर दिया जाता है।
Online Flirting Scams कैसे करता हैं काम?
Online Flirting Scams से बचने के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स, OTP और बैंक डिटेल्स किसी से शेयर न करें। अगर आपके पास कोई भी फेक कॉल या मैसेज आए तो आप उसे ब्लॉक कर दें नहीं तो पुलिस से संपर्क करें।
लोगों को समझने की कोशिश करें
Online Flirting Scams में शामिल साइबर ठग अक्सर जल्दबाजी में भरोसा जीतने और फौरन किसी निजी जानकारी या पैसे की मांग करने लगते हैं। ऐसे मामलों में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत के दौरान उसे पहले समझने की कोशिश करें। और सबसे जरूरी बात कभी भी अपनी पर्सनल और बैंक डिटेल्स शेयर न करें।