Get App

Vivo X300 series: Vivo X300 और X300 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा और जबरदस्त बैटरी बैकअप, जानें कीमत

Vivo X300 series: Vivo ने चीन में Vivo X300 लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो डिवाइस Vivo X300 और Vivo X300 Pro लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन में MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 8500 SoC दिया गया है, और दोनो ही फोन Android 16 पर बेस्ड लेटेस्ट OriginOS 6 UI पर रन करते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:31 AM
Vivo X300 series: Vivo X300 और X300 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा और जबरदस्त बैटरी बैकअप, जानें कीमत
Vivo X300 और X300 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 200MP कैमरा और जबरदस्त बैटरी बैकअप, जानें कीमत

Vivo X300 series: अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो आपको बेहतरीन कैमरा के साथ-साथ जबरदस्त प्रोसेसर भी दे तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Vivo ने चीन में Vivo X300 लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो डिवाइस Vivo X300 और Vivo X300 Pro लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन में MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 8500 SoC दिया गया है, और दोनो ही फोन Android 16 पर बेस्ड लेटेस्ट OriginOS 6 UI पर रन करते हैं। इसके साथ ही इनमें कंपनी ने Zeiss के कैमरा और V3+ इमेज प्रोसेसिंग चिप दिया गया है।

Vivo X300 सीरीज स्मार्टफोन कैमरा और डिस्प्ले के मामले में बेहतरीन अपग्रेड लेकर आई है। Vivo X300 में कंपनी ने 200MP Samsung HPB प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है, जबकि Vivo X300 Pro में 50MP Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर मौजूद है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

200MP टेलीफोटो लेंस और ZEISS पार्टनरशिप

Vivo X300 Pro में कंपनी ने 85mm 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा दिया है, जिसे Samsung और MediaTek के सहयोग से तैयार किया गया है। यह HPBlue बड़े साइज का सेंसर (1/1.4 inch) है, जिसमें f/2.67 अपर्चर और ZEISS T कोटिंग* दी गई है। यह कोटिंग बेहतर कलर प्यूरिटी और शार्पनेस प्रदान करती है, साथ ही ZEISS APO सर्टिफिकेशन के साथ आती है। CIPA 5.5 स्टेबलाइजेशन तकनीक हाई मैग्निफिकेशन पर भी अल्ट्रा-शार्प इमेज कैप्चर करने में मदद करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें