Vivo X300 series: अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो आपको बेहतरीन कैमरा के साथ-साथ जबरदस्त प्रोसेसर भी दे तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Vivo ने चीन में Vivo X300 लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो डिवाइस Vivo X300 और Vivo X300 Pro लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन में MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 8500 SoC दिया गया है, और दोनो ही फोन Android 16 पर बेस्ड लेटेस्ट OriginOS 6 UI पर रन करते हैं। इसके साथ ही इनमें कंपनी ने Zeiss के कैमरा और V3+ इमेज प्रोसेसिंग चिप दिया गया है।