WhatsApp Status Question Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया Status Question फीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फीचर फिलहाल सिर्फ कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और आने वाले हफ्तों में इसे ज्यादा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। यह फीचर Instagram के Question Sticker जैसा है, जिसमें व्यूअर्स सीधे सवाल वाले बॉक्स में अपने जवाब भेज सकते हैं। खास बात यह है कि भेजे गए जवाब प्राइवेट रहेंगे और केवल सेंडर और रिसीवर ही उन्हें देख पाएंगे।
WhatsApp का Status Question फीचर कैसे काम करता है?
फीचर ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने अपने बीटा टेस्टर्स के लिए Status Questions फीचर Android 2.25.29.12 के लेटेस्ट अपडेट में पेश करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है, इसलिए सभी यूजर्स को अभी यह फीचर नहीं दिखेगा, भले ही उनका वर्जन लेटेस्ट बीटा हो।
कंपनी आने वाले हफ्तों में इसे और ज्यादा यूजर्स तक उपलब्ध कराएगी ताकि बग्स फिक्स किए जा सकें और यूजर्स का फीडबैक लिया जा सके।
यह नया फीचर Instagram के Question Sticker की तरह काम करेगा। यूजर्स अपने स्टेटस में फोटो या वीडियो के साथ Question Box डाल सकेंगे और उनके कॉन्टैक्ट्स सीधे उस सवाल का जवाब टाइप कर सकेंगे। हर सवाल पर कई जवाब आ सकते हैं, जो 'Viewers List' में दिखाई देंगे।
अगर किसी कॉन्टैक्ट के ऐप में यह फीचर उपलब्ध नहीं है, तो WhatsApp एक मैसेज दिखाएगा कि "यह फीचर अभी उनके वर्जन में सपोर्टेड नहीं है।" जवाब केवल सवाल पोस्ट करने वाले को दिखाई देंगे।
जब कोई आपके सवाल का जवाब देगा, तो आपको नोटिफिकेशन मिलेगा। इसके अलावा, आप चाहें तो इन जवाबों को अपने अगले स्टेटस में शेयर भी कर सकते हैं। जवाब देने वाले की पहचान प्राइवेट रहेगी और अनुचित जवाबों को रिपोर्ट करने का भी विकल्प होगा।
सभी जवाब एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे, ताकि सुरक्षा और प्राइवेसी बनी रहे। केवल सेंडर और रिसीवर ही इन्हें देख पाएंगे।