WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ला रहा 'थ्रेडेड मैसेज रिप्लाई' फीचर, ग्रुप मैसेज को ट्रैक करने में होगी आसानी

WhatsApp Feature: थ्रेडेड रिप्लाई फीचर यूजर्स को चैटिंग में किसी खास मैसेज का जवाब देने और उससे जुड़े सभी जवाबों को एक डेडिकेटेड थ्रेड में दिखाएगा। इस फंक्शन को ग्रुप चैट में लंबी बातचीत को फॉलो करने को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
नए थ्रेडेड फॉर्मेट के साथ किसी मैसेज से जुड़े सभी रिप्लाई में मैसेज के नीचे एक साथ बंडल में दिखाई देंगे

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ने टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम के माध्यम से iOS के लिए एक नया बीटा अपडेट जारी किया है। हालांकि इस अपडेट में अभी तक कोई सामने से दिखाई देने वाला बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन वॉट्सऐप एक नए फीचर 'थ्रेडेड मैसेज रिप्लाई' पर काम कर रहा है। इस नए फीचर का उद्देश्य चैटिंग को आसान और मजेदार बनाना है। आइए आपको बताते हैं इस फीचर के आने से क्या बदल जाएगा।

क्या है नया फीचर?

आने वाला थ्रेडेड रिप्लाई फीचर यूजर्स को चैटिंग में किसी खास मैसेज का जवाब देने और उससे जुड़े सभी जवाबों को एक डेडिकेटेड थ्रेड में दिखाएगा। इस फंक्शन को ग्रुप चैट में लंबी बातचीत को फॉलो करने को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रत्येक मैसेज जिसे रिप्लाई मिलेंगे, उस मैसेज बबल पर एक छोटा इंडिकेटर दिखाई देगा, जिसमें थ्रेड में जुडने वाले जवाबों की संख्या दिखाई देगी। इस इंडिकेटर पर टैप करने से एक अलग व्यू खुलेगा जहां सभी संबंधित रिप्लाई क्रमवार तरीके से दिखाई देंगे। यूजर्स थ्रेड के भीतर सीधे रिप्लाई भी दे सकेंगे, जिससे किसी खास मुद्दे पर हुई बातचीत को ट्रैक करने में आसानी होगी।


यह भी पढ़ें- UPI: बदलने जा रहे UPI के कई नियम जिनका यूजर्स पर पड़ेगा बड़ा असर! जानिए पूरी डिटेल

क्यों मायने रखता है यह फीचर?

फिलहाल वॉट्सऐप में रिप्लाई नए जवाब के ऊपर कोटेड मैसेज दिखाते हैं और मेन चैट स्ट्रीम में दिखाई देते है। इससे एक्टिव ग्रुप चैट में जल्दी ही बहुत सारे मैसेज आ सकते है, जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि किसने किसको जवाब दिया। खासकर तब जब कई यूजर्स अलग-अलग समय पर एक ही मैसेज का रिप्लाई देते हैं।

नए थ्रेडेड फॉर्मेट के साथ किसी मैसेज से जुड़े सभी रिप्लाई में मैसेज के नीचे एक साथ बंडल में दिखाई देंगे। यूजर्स को इससे किसी भी मैसेज का रिप्लाई ट्रैक करने में आसानी होगी। यह एक ऐसा सिस्टम है जिसका इस्तेमाल स्लैक जैसे प्लेटफॉर्म पर पहले से ही किया जा रहा है। अब वॉट्सऐप द्वारा इसे अपनाने से ऐप के यूजर एक्सपीरियंस में काफी सुधार हो सकता है।

कब तक उपलब्ध होगा?

थ्रेडेड मैसेज रिप्लाई फीचर की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है। लेटेस्ट आईओएस बीटा अपडेट इंस्टॉल करने के बाद भी बीटा टेस्टर्स के लिए यह उपलब्ध नहीं है। वॉट्सऐप ने इसकी रिलीज के लिए कोई निश्चित डेडलाइन घोषित नहीं की है। हालांकि यह फीचर वॉट्सऐप के नए अपडेट में जल्द ही आ सकता है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jul 09, 2025 4:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।