Get App

WhatsApp में जल्द आएगा ये नया फीचर! बिना नंबर शेयर किए किसी से भी कर पाएंगे चैट

WhatsApp: दुनियाभर में सबसे पसंदीदा मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में एक नया अपडेट होने जा रहा है। ये अपडेट यूजर्स की प्राइवेसी को पहले से और भी बेहतर बनाएगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना अपना मोबाइल नंबर बताए किसी से भी चैट कर सकेंगे

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 8:55 PM
WhatsApp में जल्द आएगा ये नया फीचर! बिना नंबर शेयर किए किसी से भी कर पाएंगे चैट
अभी तक व्हाट्सएप ने इस नए फीचर की ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है

WhatsApp: व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है। व्हाट्सएप आज भी दुनिया का सबसे पसंदीदा मैसेजिंग ऐप माना जाता है। व्हाट्सएप भारत में भी करोड़ों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। व्हाट्सएप भी लगातार अपने यूजर को नए-नए अपडेट्स और फीचर्स लाता रहता है। अब कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स की प्राइवेसी को पहले से भी बेहतर बनाएगा। इस फीचर के जरिए यूजर बिना अपना मोबाइल नंबर बताए किसी से चैट कर सकेंगे। यानी अब बात करने के लिए फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।

हालांकि अभी तक व्हाट्सएप ने इस नए फीचर की ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। रिपोट्स के मुताबिक, बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।

यूजर नेम से होगा अब चैट

WABetaInfo रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसमें यूजर्स अपने यूजरनेम के जरिए एक-दूसरे से चैट कर सकेंगे। इसका मतलब है कि अब किसी से बात करने के लिए अपना नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर से यूजर की प्राइवेसी और सेफ हो जाएगी। हालांकि, ये फीचर सिर्फ यूजरनेम तक सीमित नहीं रहेगा इसके साथ एक चार अंकों का यूजरनेम की (Username Key) भी होगा। यूजर इस कोड को अपने यूजरनेम के साथ शेयर करेंगे ताकि केवल वही लोग उनसे जुड़ सकें जिन्हें वे परमिशन दें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें