Get App

WhatsApp outage: WhatsApp आउटेज से मचा हंगामा, हजारों यूजर्स हुए परेशान

WhatsApp outage: बुधवार शाम को WhatsApp काम करना बंद हो गया, जिससे कई यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वेबसाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Downdetector के अनुसार, लगभग 79% यूजर्स को इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ऐप के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 9:18 AM
WhatsApp outage: WhatsApp आउटेज से मचा हंगामा, हजारों यूजर्स हुए परेशान
WhatsApp आउटेज से मचा हंगामा, हजारों यूजर्स हुए परेशान

WhatsApp outage: बुधवार शाम को WhatsApp काम करना बंद हो गया, जिससे कई यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वेबसाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Downdetector के अनुसार, लगभग 79% यूजर्स को इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ऐप के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा, 12% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन की समस्याओं का सामना करना पड़ा, जबकि 9% यूजर्स ने मैसेज भेजने में समस्या बताई।

यह खराबी बुधवार शाम करीब 7 बजे शुरू हुई और रात 10 बजे तक जारी रही। अभी भी कुछ यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कुछ यूजर्स ने X पर जाकर व्हाट्सएप में आ रही समस्याओं की शिकायत की। एक यूजर ने बताया कि डिवाइस को बार-बार बंद और चालू करने के बाद भी व्हाट्सएप काम नहीं कर रहा था।

एक अन्य यूजर ने बताया कि उनके iPhone पर WhatsApp काम नहीं कर रहा है। एक तीसरे यूजर ने X पर WhatsApp की समस्या की सूचना देते हुए कहा, "नमस्ते @WhatsApp, मेरे iPhone पर एक बड़ी #WhatsApp गड़बड़ी आ रही है! जब भी मैं आइकन पर टैप करता हूं तो यह WhatsApp लॉन्च स्क्रीन पर रुक जाता है, और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती। मेरा WhatsApp पूरी तरह से अपडेट है और यह तब शुरू हुआ जब मैं iOS 18.7 पर था। नए iOS पर अपडेट करने के बाद भी, समस्या बनी हुई है। क्या किसी और के साथ ऐसा हुआ है?"

Heat Map

सब समाचार

+ और भी पढ़ें