Samsung Galaxy S24 Ultra Vs iPhone 16 Pro : Amazon की सेल का दुनियाभर के लोग इंतजार करते हैं, क्योंकि उन्हें अपने फेवरेट प्रोडक्ट्स पर अच्छी छूट मिलती है। अब भारत में भी Amazon की Independence Day Sale आने वाली है। इस सेल में ग्राहक स्मार्टफोन के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को काफी कम दाम में खरीद सकेंगे। ऐसे में अगर आप भी नया फोन खरीदना चाहते हैं और Galaxy S24 Ultra और iPhone 16 Pro में से किसी एक को लेकर उलझन में हैं, तो आप सही जगह पर हैं। यहां हम दोनों फोन्स के कैमरा और फीचर्स को कंपेयर करेंगे और यह भी बताएंगे कि आपके लिए कौन-सा फोन बेहतर रहेगा।
Samsung Galaxy S24 Ultra Vs iPhone 16 Pro: कैमरा और स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले Samsung Galaxy S24 Ultra की बात करें तो इस फोन में क्वाड रियर कैमरा मिलता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है। इस कैमरा सिस्टम की खास बात यह है कि यह अलग-अलग रोशनी में भी शानदार फोटो क्लिक कर सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Apple iPhone 16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है। कैमरा के मामले में iPhone को टक्कर देना थोड़ा मुश्किल होता है। फिर भी, Galaxy S24 Ultra बराबरी के शॉट्स लेने में सक्सेस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस डिवाइस में 12 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8-inch की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Armour प्रोटेक्शन के साथ आती है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iPhone 16 Pro में 6.3-inch की बात करें तो इसमें Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह डिवाइस Apple A18 Pro चिपसेट पर चलता है, जिसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें बैटरी 3582mAh है, जो 25W MagSafe और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अगर आप Apple का प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं और iOS पसंद करते हैं तो iPhone 16 Pro आपके लिए सही रहेगा। वहीं, अगर आप Android का इस्तेमाल करने में कंफर्टेबल हैं और Samsung की Galaxy AI टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो Galaxy S24 Ultra बेहतर ऑप्शन हो सकता है। अगर एक शब्द में कहें तो फोन का सलेक्शन पूरी तरह से आपके बजट और पसंद पर डिपेंड करता है।