Get App

जापान में Google Pixel 7 फोन पर क्यों लगा बैन? क्या और मॉडल भी होंगे बंद? जानिए पूरा मामला

पैनटेक 2000 के दशक के अंत और 2010 की शुरुआत में एक जानी-मानी दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड थी। हालांकि, सैमसंग और एलजी जैसे ब्रांडों के बाजार पर हावी होने के कारण, पैनटेक आखिरकार मोबाइल हैंडसेट बाजार से बाहर हो गई। इसके बावजूद उसने अपनी बौद्धिक संपदा को बनाए रखा

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 8:19 PM
जापान में Google Pixel 7 फोन पर क्यों लगा बैन? क्या और मॉडल भी होंगे बंद? जानिए पूरा मामला
Pixel 7 और Pixel 7a ने गूगल को जापान में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में बड़ी मदद की

Google Pixel: जापान की टोक्यो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने गूगल के Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन की बिक्री, प्रचार, इंपोर्ट और यहां तक कि सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने पाया कि इन फोन्स ने 4G LTE नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाले एक खास पेटेंट किए गए कम्युनिकेशन नियम का उल्लंघन किया है। जापान गूगल के लिए सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक है, इस फैसले से कंपनी के स्मार्टफोन की बिक्री के भविष्य पर बड़ा असर पड़ सकता है।

क्या है पूरा मामला?

यह मुकदमा दक्षिण कोरियाई कंपनी पैनटेक (Pantech) ने दायर किया था। यह मामला एक ऐसे पेटेंट से जुड़ा है कि मोबाइल फोन बेस स्टेशनों के साथ कैसे बातचीत करते हैं, वे 'स्वीकृति संकेत' (ACK) कैसे भेजते और प्राप्त करते हैं। यह तरीका 4G नेटवर्क में डेटा को सही तरीके से भेजने के लिए बहुत जरूरी है। यह खास तकनीक उन स्मार्टफोन के टेक्निकल रूप से जुड़ी है जो LTE कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि पैनटेक अब वैश्विक स्मार्टफोन हार्डवेयर कारोबार में नहीं है, लेकिन उसके पास अभी भी कई सक्रिय स्टैंडर्ड-एसेंशियल पेटेंट (SEPs) हैं। कंपनी का दावा है कि गूगल ने अपने Pixel 7 और Pixel 7 Pro में बिना जरूरी लाइसेंस लिए उसकी तकनीक का इस्तेमाल किया। टोक्यो कोर्ट इस बात से सहमत हुई और यह निष्कर्ष निकाला कि गूगल ने जापानी पेटेंट कानून का उल्लंघन किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें