अब YouTube से कमाई करना पहले जितना आसान नहीं रहेगा। 15 जुलाई 2025 से यूट्यूब अपने नियमों में बड़ा बदलाव करने वाला है, जो खासतौर पर उन क्रिएटर्स को प्रभावित करेगा जो एक जैसे या बार-बार दोहराए जाने वाले वीडियो बनाते हैं। दरअसल, अब यूट्यूब चाहता है कि प्लेटफॉर्म पर हर वीडियो कुछ नया और यूनिक हो। आज के डिजिटल दौर में जहां हर दूसरा चैनल ट्रेंडिंग टॉपिक पर एक जैसे शॉर्ट्स या वीडियो डाल रहा है, वहीं यूट्यूबअब ऐसे कंटेंट को सीमित करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। इससे केवल उन्हीं क्रिएटर्स को फायदा होगा जो खुद से सोचकर, मेहनत से, और क्रिएटिव तरीके से वीडियो तैयार कर रहे हैं।