Get App

You Tube New Rules: यूट्यूब का बड़ा फैसला! 15 जुलाई से इन वीडियो से नहीं होगी कमाई, जानें क्या है नया नियम

YouTube Rules Change: अब यूट्यूब पर वीडियो से पैसे कमाना पहले जैसा नहीं रहेगा। 15 जुलाई से मॉनेटाइजेशन के नए नियम लागू हो रहे हैं, जिनके तहत दोहराए गए, उबाऊ या AI से बने वीडियो पर कमाई बंद हो सकती है। अब सिर्फ ऑथेंटिक और नया कंटेंट बनाने वालों को ही यूट्यूब पर फायदा मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 1:02 PM
You Tube New Rules: यूट्यूब का बड़ा फैसला! 15 जुलाई से इन वीडियो से नहीं होगी कमाई, जानें क्या है नया नियम
YouTube Rules Change: हाल के दिनों में YouTube पर AI से तैयार वीडियो की संख्या तेजी से बढ़ी है।

अब YouTube से कमाई करना पहले जितना आसान नहीं रहेगा। 15 जुलाई 2025 से यूट्यूब अपने नियमों में बड़ा बदलाव करने वाला है, जो खासतौर पर उन क्रिएटर्स को प्रभावित करेगा जो एक जैसे या बार-बार दोहराए जाने वाले वीडियो बनाते हैं। दरअसल, अब यूट्यूब चाहता है कि प्लेटफॉर्म पर हर वीडियो कुछ नया और यूनिक हो। आज के डिजिटल दौर में जहां हर दूसरा चैनल ट्रेंडिंग टॉपिक पर एक जैसे शॉर्ट्स या वीडियो डाल रहा है, वहीं यूट्यूबअब ऐसे कंटेंट को सीमित करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। इससे केवल उन्हीं क्रिएटर्स को फायदा होगा जो खुद से सोचकर, मेहनत से, और क्रिएटिव तरीके से वीडियो तैयार कर रहे हैं।

ये बदलाव ना सिर्फ वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाएगा, बल्कि दर्शकों को भी एक जैसी चीजें बार-बार देखने से राहत मिलेगी। यानी आने वाले समय में केवल ओरिजनल कंटेंट ही यूट्यूब की दुनिया में टिक पाएगा।

सिर्फ ओरिजिनल कंटेंट पर मिलेगा कमाई का मौका

YouTube अब केवल उन्हीं क्रिएटर्स को वीडियो से कमाई करने देगा, जो असली और नया कंटेंट तैयार कर रहे हैं। अगर कोई वीडियो किसी और जगह से लिया गया है, तो उसमें खुद का इनपुट या बदलाव जरूरी होगा। कंपनी चाहती है कि अब क्रिएटर्स सिर्फ व्यूज के लिए नहीं, बल्कि जानकारी और मनोरंजन के लिए वीडियो बनाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें