Get App

WhatsApp username Feature: WhatsApp में मिलेगा यूजरनेम रिजर्व करने का फीचर, प्राइवेसी होगी और भी मजबूत

WhatsApp username Feature: WhatsApp में जल्द ही यूजर्स को यूजरनेम सेट करने का विकल्प मिलेगा, ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स में होता है। यूजर्स अपने पसंद का यूजरनेम रिजर्व कर पाएंगे, जिससे बिना नंबर शेयर किए भी चैट करना संभव होगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 12:25 PM
WhatsApp username Feature: WhatsApp में मिलेगा यूजरनेम रिजर्व करने का फीचर, प्राइवेसी होगी और भी मजबूत
WhatsApp में आया ये नया फीचर, प्राइवेसी होगी और भी मजबूत

WhatsApp username Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नए फीचर्स लेकर आता रहता है। लेकिन इस बार WhatsApp एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जिसका यूजर सालों से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, अभी तक व्हाट्सऐप अकाउंट यूजर के फोन नंबर से लिंक होता था, लेकिन अब मेटा इसमें बदलाव करने जा रही है। जल्द ही यूजर्स को यूजरनेम सेट करने का विकल्प मिलेगा, ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स में होता है। यूजर्स अपने पसंद का यूजरनेम रिजर्व कर पाएंगे, जिससे बिना नंबर शेयर किए भी चैट करना संभव होगा। फिलहाल, यह फीचर Android बीटा वर्जन पर देखा गया है। आने वाले अपडेट के साथ यह फीचर सभी के लिए जारी किया जा सकता है। आइए जानते हैं, इसके आने से व्हाट्सऐप के इस्तेमाल में क्या-क्या बदलाव होंगे।

यूजरनेम रिजर्व करने का मिलेगा ऑप्शन

WhatsApp में अब यूजर्स अपने लिए हैंडल या यूजरनेम रिजर्व कर सकेंगे। ऐप की सेटिंग्स में जाकर आप अपना पसंदीदा यूजरनेम चुन सकते हैं। एक बार रिजर्व हो जाने के बाद कोई और यूजर इसे इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। यह फीचर पहले से ही Signal, Telegram और iMessage जैसी ऐप्स पर मौजूद है। इन ऐप्स में लोग यूजरनेम या ईमेल के जरिए भी कनेक्ट हो सकते हैं जिससे प्राइवेसी बेहतर रहती है।

क्यों है नए फीचर की जरूरत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें