WhatsApp username Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नए फीचर्स लेकर आता रहता है। लेकिन इस बार WhatsApp एक ऐसा फीचर लेकर आया है, जिसका यूजर सालों से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, अभी तक व्हाट्सऐप अकाउंट यूजर के फोन नंबर से लिंक होता था, लेकिन अब मेटा इसमें बदलाव करने जा रही है। जल्द ही यूजर्स को यूजरनेम सेट करने का विकल्प मिलेगा, ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स में होता है। यूजर्स अपने पसंद का यूजरनेम रिजर्व कर पाएंगे, जिससे बिना नंबर शेयर किए भी चैट करना संभव होगा। फिलहाल, यह फीचर Android बीटा वर्जन पर देखा गया है। आने वाले अपडेट के साथ यह फीचर सभी के लिए जारी किया जा सकता है। आइए जानते हैं, इसके आने से व्हाट्सऐप के इस्तेमाल में क्या-क्या बदलाव होंगे।