Get App

Travel Destinations: क्या आप भी सितंबर में घूमने का कर रहे हैं प्लान? तो जरूर जाएं ये खास जगहें जो आपके ट्रिप को बनाएंगी यादगार

Travel Destinations: सितंबर में भारत के खूबसूरत और शांत हिल स्टेशनों और प्राकृतिक स्थलों की यात्रा करना सबसे अच्छा होता है, जहां मानसून की बूँदें खत्म होकर हरियाली और ठंडी हवाएं मिलती हैं। यह समय ट्रैकिंग, साहसिक खेल और सांस्कृतिक आनंद के लिए उपयुक्त होता है, जिससे आपकी यात्रा यादगार बन जाती है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 5:18 PM
Travel Destinations: क्या आप भी सितंबर में घूमने का कर रहे हैं प्लान? तो जरूर जाएं ये खास जगहें जो आपके ट्रिप को बनाएंगी यादगार

सितंबर का महीना यात्रा के लिए बेहद अनुकूल माना जाता है क्योंकि इस समय मानसून धीरे-धीरे पीछे हटता है और मौसम सुहाना हो जाता है। इस महीने देशभर में प्रकृति हरी-भरी होती है, नदियां, झरने अपनी पूरी बहार पर होते हैं और पहाड़ों की हवादार ठंडक से मन को बहुत आराम मिलता है। इसलिए यदि इस सितंबर अपनी अगली ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो यहां कुछ खास जगहें हैं जहां जाकर यह मौसम और भी ज्यादा रोमांचक और यादगार बन जाएगा।

सबसे पहले बात करें उत्तर-पूर्व की तो शिलांग सितंबर में अपनी प्राकृतिक सुंदरता के चरम पर होता है। यहां की झरने, हरियाली और पॉइंट्स जैसे यूमियाम झील, एलीफैंट फॉल्स और मेघालय की गुफाएं पर्यटकों को खूब भाती हैं। मानसून के बाद यहां कम आवाजाही होती है, इसलिए होटल और ट्रैवल की सुविधा भी किफायती मिलती है।

महाराष्ट्र के लोनावला और खंडाला दोनों हिल स्टेशन सितंबर में हरियाली से लबालब होते हैं। यहां के झरने, मंदिर और ट्रैकिंग ट्रेल्स इस मौसम में और भी आकर्षक हो जाते हैं। दोस्तों या परिवार के साथ यहां घूमने आकर आप बचपन जैसी खुशी महसूस करेंगे।

हिमाचल प्रदेश के स्पीति वैली की बात करें तो यह जगह सितंबर की साफ नीली छतरी वाली आसमान के लिए मशहूर है। यह घाटी अपने मॉनास्ट्रीज, चंद्रताल झील और खूबसूरत घाटियों के लिए जानी जाती है। भीड़ कम होने के कारण यह आपके लिए सुकून भरी जगह साबित होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें