सितंबर का महीना यात्रा के लिए बेहद अनुकूल माना जाता है क्योंकि इस समय मानसून धीरे-धीरे पीछे हटता है और मौसम सुहाना हो जाता है। इस महीने देशभर में प्रकृति हरी-भरी होती है, नदियां, झरने अपनी पूरी बहार पर होते हैं और पहाड़ों की हवादार ठंडक से मन को बहुत आराम मिलता है। इसलिए यदि इस सितंबर अपनी अगली ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो यहां कुछ खास जगहें हैं जहां जाकर यह मौसम और भी ज्यादा रोमांचक और यादगार बन जाएगा।