Get App

GIC Re ने AGM में ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी

GIC Re ने 23 सितंबर, 2025 को हुई अपनी 53वीं सालाना आम बैठक में कई निदेशकों की नियुक्ति की और अन्य अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी। 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को भी कंफर्म किया गया

alpha deskअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 5:50 PM
GIC Re ने AGM में ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी

General Insurance Corporation of India (GIC Re) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ₹10 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड मंजूर किया है। बोर्ड ने 23 सितंबर, 2025 को हुई अपनी 53वीं सालाना आम बैठक (AGM) में कई निदेशकों की नियुक्ति की और अन्य अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी।

 

बोर्ड मीटिंग के अहम फैसले:

 

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें