Get App

Greece Golden Visa: ग्रीस दे रहा है भारतीय नागरिकों को गोल्डन वीजा, अब हर किसी को मिलेगा यूरोप में लंबे समय तक रहने, काम करने और पढ़ाई करने का मौका !

Greece Golden Visa: ग्रीस में भारत के नागरिकों के लिए अब रहना थोड़ा और आसान हो जाएगा। जो बच्चे वहां पढ़ाई करते हैं उनके लिए अब उनका सफर और आसान हो जाएगा, जी हां ग्रीस गोल्डन वीजा ऑफर कर रहा है जिससे जो लोग वहां लंबे समय तक रहना चाहते हैं अब उनको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 5:51 PM
Greece Golden Visa: ग्रीस दे रहा है भारतीय नागरिकों को गोल्डन वीजा, अब हर किसी को मिलेगा यूरोप में लंबे समय तक रहने, काम करने और पढ़ाई करने का मौका !

ग्रीस का गोल्डन वीजा एक विशेष रेजिडेंसी प्रोग्राम है जो गैर-ईयू नागरिकों और उनके परिवारों को निवेश के बदले पांच वर्ष का निवास परमिट देता है। यह वीजा नवीनीकरणीय होता है और इससे लाभार्थी ग्रीस में रह सकते हैं, काम कर सकते हैं, पढ़ाई कर सकते हैं और शेंगेन क्षेत्र की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं।

निवेश विकल्प

इस योजना के तहत निवेश के कई विकल्प उपलब्ध हैं। जैसे, आप अथेन्स, सैंटॉरिनी जैसे हाई डिमांड जोन में 500,000 यूरो का निवेश कर सकते हैं, या अन्य क्षेत्रों में 250,000 से 400,000 यूरो के बीच निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रीक कंपनी में पूंजी निवेश, सरकारी बॉन्ड खरीद या स्टार्टअप्स में निवेश भी किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

बता दें कि इस गोल्डन वीजा के आवेदन के लिए सबसे पहले उपयुक्त निवेश करना होता है, उसके बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, फंड्स का प्रमाण, स्वास्थ्य बीमा, और निवेश प्रमाण को जमा करना होता है। आवेदन जमा करने के बाद बायोमेट्रिक डेटा देना पड़ता है। मंजूरी में 6 से 12 महीने का समय लग सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें