ग्रीस का गोल्डन वीजा एक विशेष रेजिडेंसी प्रोग्राम है जो गैर-ईयू नागरिकों और उनके परिवारों को निवेश के बदले पांच वर्ष का निवास परमिट देता है। यह वीजा नवीनीकरणीय होता है और इससे लाभार्थी ग्रीस में रह सकते हैं, काम कर सकते हैं, पढ़ाई कर सकते हैं और शेंगेन क्षेत्र की यात्रा बिना वीजा के कर सकते हैं।