मनाली-शिमला नहीं, दिसंबर के महीने में ट्राई करें ये हिल स्टेशन! नेचर लवर्स के लिए के लिए है खास

सर्दियों में देश के कई इलाके बर्फ से ढक जाते हैं और बेहद खूबसूरत दिखते हैं। लोग आमतौर पर मनाली और शिमला जैसे फेमस जगहों पर घूमने जाते हैं, लेकिन वहां काफी भीड़ होती है। मनाली और शिमला के अलावा भी आप इन जगहों पर घूम सकते हैं

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
मनाली और शिमला के अलावा भी आप इन जगहों पर घूम सकते हैं (Photo: Canva)

सर्दियों के समय में देश के ज्यादातर हिस्से सफेद बर्फ की चादर ओढ़ लेते हैं। इन जगहों की खूबसूरती देखते ही बनती है। अक्सर ठंड के मौसम में लोग घूमने के लिए जाते हैं। वहीं ज्यातादर लोग मनाली और शिमला जैसी फेमस जगहों पर जाते हैं। ठंड के मौसम में इन जगहों की खूबसूरती देखने लायक होती है। लेकिन यहां पर काफी भीड़ होती है। मनाली और शिमला के अलावा भी आप इन जगहों पर घूम सकते हैं। यहां भी आपको शांत वातावरण, खूबसूरत सर्दियों के नजारे देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में

चोपता, उत्तराखंड

उत्तराखंड के चोपता को 'भारत का मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है। सर्दियों में यहां बर्फ से ढके खुले मैदान, शांत ट्रेकिंग रास्ते और तारों वाला खूबसूरत आसमान देखने को मिलता है। तुंगनाथ और चंद्रशिला जाने वाले ट्रेकर्स के लिए ये जगह बहुत अच्छी है, क्योंकि यहां भीड़ कम होती है और आप नेटर को फील कर सकते हैं।


तीर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश का तीर्थन वैली एक बहुत शांत और सुंदर जगह है। यहां आप नदी के किनारे रुक सकते हैं, ट्राउट फिशिंग कर सकते हैं और धुंध से घिरे जंगलों में आराम से घूम सकते हैं। ये जगह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो भीड़ से दूर रहकर सुकून, वाइल्डलाइफ ट्रेल्स और प्रकृति के बीच सर्दियों का अलग और खास अनुभव लेना चाहते हैं।

औली, उत्तराखंड

उत्तराखंड की औली सर्दियों में बर्फ से ढकी ढलानों, शांत माहौल और हिमालय के खूबसूरत नजारों के लिए फेमस है। रोमांच पसंद करने वाले यहां स्कीइंग के साथ केबल-कार की सवारी, ठंडी हवा और दिसंबर जैसे मनमोहक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

बीर बिलिंग, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के बीर बिलिंग, हिमाचल प्रदेश पैराग्लाइडिंग और शांत तिब्बती कैफे के लिए जाना जाता है। यहां एडवेंचर और सुकून दोनों का अनोखा अनुभव मिलता है। सर्दियों में यहां का आसमान बिल्कुल साफ रहता है, जिससे उड़ान भरना, ध्यान करना या प्रकृति के बीच आराम से काम करना और भी आनंददायक हो जाता है।

उत्तराखंड, कनाताल

कनाताल, उत्तराखंड सर्दियों में घूमने के लिए एक शांत और सुंदर जगह है। यहां जंगलों के रास्ते, खूबसूरत घाटियों के नजारे और आरामदायक कैंपसाइट मिलते हैं। ये भीड़ वाले हिल स्टेशनों से दूर एक शांत ऑप्शन है। यहां आप सूर्यास्त देख सकते हैं और दिसंबर की तारों भरी ठंडी रातों का आनंद उठा सकते हैं।

UAE में लंबे समय तक रूकने का कर रहे हैं प्लान? जानें कैसे एक्सटेंशन करवाएं अपना यूएई विजिट वीजा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।