UPI International: भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज घोषणा की कि UPI सेवाएं अब श्रीलंका और मॉरीशस में भी उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका और मॉरीशस में UPI और रुपे कार्ड सर्विसेज के उद्घाटन के एक वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लिया। बता दें कि NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड और लाइरा ने इस महीने की शुरुआत में फ्रांस में भी UPI से भुगतान अपनाने की घोषणा की। हाल के वर्षों में कई देशों ने UPI के माध्यम से पेमेंट्स एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है। यहां उन देशों की सूची दी गई है जहां भारतीय भुगतान करने के लिए UPI का उपयोग कर सकते हैं।