Get App

थाईलैंड में नहीं देना होगा डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया! आज ही बनाएं घूमने का प्लान

दुनिया भर से आने वाले टूरिस्ट थाईलैंड के कुछ हिस्से जैसे बैंकॉक, फुकेत और चियांग माई में ही ज्यादा आते है। वहीं थाईलैंड में और कई खूबसूरत जगहें है जहां पर टूरिस्ट अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर सकते हैं। सरकार थाईलैंडल के ऐसिन, सुखोथाई और अयुत्या जैसे शहर में टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए ये योजना ला रही है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 3:07 PM
थाईलैंड में नहीं देना होगा डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया! आज ही बनाएं घूमने का प्लान
इस पहल का मकसद फेमस जगहों पर भीड़ कम करना और टुरिस्ट को देश के कम फेमस खूबसूरत इलाकों तक ले जाना है

हर साल बड़ी संख्या में भारत और दुनिया भर से टुरिस्ट थाईलैंड घूमने जाते हैं। अगर आप भी खूबसूरत समुद्री किनारों और प्राचीन मंदिरों वाले देश थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। थाईलैंड सरकार टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए खास योजना ला रही है। जिसे सुनते ही आप आज ही थाईलैंड जाने के लिए अपना बैग पैक कर लेंगे। थाईलैंड सरकार सितंबर से थाईलैंड सरकार टुरिस्ट को विशेष सुविधा देने जा रही है। इसके तहत थाईलैंड आने वाले विदेशी यात्रियों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। इस पहल का मकसद फेमस जगहों पर भीड़ कम करना और टुरिस्ट को देश के कम फेमस खूबसूरत इलाकों तक ले जाना है।

दो बार चलाई जाएगी ये योजना

थाईलैंड सरकार विदेशी पर्यटकों को इस साल के अंत तक 2 लाख मुफ्त घरेलू हवाई टिकट देने की योजना बना रही है। थाईलैंड सरकार ने एक खास योजना बनाई है जिसका नाम "अंतर्राष्ट्रीय टिकट खरीदें, थाईलैंड में मुफ्त घरेलू उड़ानें" है । यह अभियान 2025 में सितंबर से नवंबर तक चलाया जाएगा। इस योजना के तहत थाईलैंड आने वाले विदेशी सैलानियों को बैंकॉक, चियांग माई और फुकेत के अलावा दूसरे शहरों की यात्रा के लिए भी फ्री डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट मिल सकते हैं।

किनको मिलेगा फायदा

इस योजना में थाईलैंड की थाई एयरवेज, थाई एयरएशिया, बैंकॉक एयरवेज, नोक एयर, थाई लायन एयर और थाई वियतजेट के शामिल होने की उम्मीद है। ये ऑफर सिर्फ चुनिंदा देशों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भारत समेत सभी विदेशी पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा। यानी, जो भी यात्री थाईलैंड की यात्रा करेंगे, उन्हें इस योजना के तहत मुफ्त घरेलू उड़ानों का फायदा उठाने का मौका मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें