सोलो ट्रिप के लिए भारत की ये 8 ट्रेनें हैं परफेक्ट, महिलाओं के लिए यादगार होगा ट्रिप

भारत में कुछ ट्रेन रूट ऐसे हैं जहां सफर करते हुए नदी, पहाड़, झरने और हरी-भरी वादियों जैसे खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। ये यात्राएं आपके मन को खास सुकून भी देती हैं। ऐसे रूट उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं जो प्रकृति के बीच शांत माहौल में कुछ समय बिताना चाहते हैं

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 5:05 PM
Story continues below Advertisement
देश की कई ट्रेन में आपको बेहद शांत और सुंदर नजारों देखने को मिलता है

अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इन जगहों पर जाकर आपको एक अलग सा सुकून मिलता है। भारत में ट्रेन से सफर करना न सिर्फ फ्लाइट का सस्ता ऑप्शन होता है। देश की कई ट्रेन में आपको बेहद शांत और सुंदर नजारों देखने को मिलता है। इन यात्राओं के दौरान आप नदियों, पहाड़ों, झरनों और हरी-भरी वादियों जैसी प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकती हैं, जो मन को ताजगी और सुकून दोनों देती है। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में

कालका से शिमला

कालका से शिमला तक चलने वाली टॉय ट्रेन जर्नी काफी खास मानी जाती है। ये टॉय ट्रेन UNESCO में शामिल है। ये सफर आपको देवदार के घने जंगलों, पुराने सुरंगों, शांत पहाड़ी गांवों और मनमोहक नजारों के बीच से होकर ले जाता है। ट्रेन की आरामदायक धीमी रफ्तार और यहां आने वाले पर्यटकों की लगातार मौजूदगी इसे और सुखद यात्रा बनाती है। पुराने स्टाइल के कोच में बैठकर इस रूट का आनंद लेना अपने आप में एक खास अनुभव होता है।


मुंबई से गोवा

अगर आप समुद्र किनारे आराम करने का प्लान बना रही हैं, तो मुंबई से गोवा तक का ट्रेन सफर आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह रूट झरनों, नारियल के पेड़ों, नदियों और हरे-भरे पहाड़ों जैसे खूबसूरत नजारों से भरा हुआ है। इस मार्ग पर हमेशा यात्रियों की अच्छी आवाजाही रहती है, इसलिए इसे अकेली महिला यात्रियों के लिए भी सेफ माना जाता है। साफ-सुथरे कोच इस सफर को और भी आरामदायक और यादगार बना देते हैं।

बेंगलुरु से ऊटी

बेंगलुरु से ऊटी का ट्रेन सफर भी बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस रूट पर चलने वाली टॉय ट्रेन यात्रियों को हरे-भरे जंगलों, धुंध से ढके पहाड़ों और खूबसूरत घाटियों के शानदार नजारे दिखाती है। रास्ते में ट्रेन कई घुमावदार मोड़ों, सुरंगों और पुलों से होकर गुजरती है, जो सफर को और भी रोमांचक बना देता है। यह सोलो ट्रैवल करने वाली महिलाओं के लिए एक शांत और खूबसूरत रेल यात्रा का बेहतरीन अनुभव हो सकता है।

मंडपम से रामेश्वरम

मंडपम से रामेश्वरम तक का ट्रेन सफर अपने आप में एक अनोखा और बेहद खूबसूरत अनुभव देता है, क्योंकि इस दौरान ट्रेन प्रसिद्ध पंबन ब्रिज के ऊपर से गुजरती है। पुल के नीचे चमकती बंगाल की खाड़ी का नजारा यात्रियों को ऐसा अहसास कराता है जैसे वे समंदर के बीच से सफर कर रहे हों। खिड़की से बाहर झांकने पर चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई देता है, जो इस यात्रा को और भी खास बना देता है।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का सफर बिल्कुल किसी कहानी जैसा लगता है। ये टॉय ट्रेन चाय के खूबसूरत बागानों, ऊंचे-नीचे पहाड़ों और पुराने हेरिटेज स्टेशनों से होकर गुजरती है, जिससे पूरा अनुभव बेहद शांत और सुहावना बन जाता है। इसकी धीमी रफ्तार और इस रूट पर मिलने वाला टूरिस्ट-फ्रेंडली माहौल इसे अकेले यात्रा करने वालों, खासकर महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदायक विकल्प बनाता है।

कांगड़ा वैली रेलवे, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा वैली रेलवे का सफर धौलाधार पहाड़ियों के बीच से गुजरते हुए बेहद सुकून देने वाला अनुभव कराता है। इस रूट पर चलते हुए आपको सीढ़ीनुमा खेत, छोटी-छोटी पहाड़ी बस्तियां और कई खूबसूरत प्राकृतिक नजारे दिखाई देते हैं। दूसरे लोकप्रिय हिल स्टेशनों की तुलना में यहां भीड़ कम होती है, जिससे ये जगह शांत माहौल पसंद करने वाली महिला यात्रियों के लिए एक बेहतरीन और सेफ ऑप्शन बन जाती है।

सर्दियों में बर्फ की चादर से ढक जाती है ये जगहें, भीड़-भाड़ से दूर एक बार जरूर बनाएं यहां घूमने का प्लान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।