40,000 रुपये में विदेश यात्रा, ये 6 बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन जरूर देखें

Budget international travel: अगर आप भी विदेश घूमना चाहते हैं, लेकिन बजट देखते ही प्लान कैंसिल कर देते हैं, तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं। दुनिया में कई ऐसे खूबसूरत देश हैं जहां आप 40,000 रुपये के अंदर आराम से ट्रिप का मजा ले सकते हैं। चाहे सन-किस्ड बीच हो, रंगीन शहर, संस्कृति, फूड या नेचर हर चीज आप कम खर्च में एंजॉय कर सकते हैं। सही प्लानिंग, सस्ती फ्लाइट और बजट-फ्रेंडली स्टे से ये अनुभव यादगार बन सकता है

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 11:00
Story continues below Advertisement
अगर आप विदेश यात्रा के लिए सही समय का इंतज़ार कर रहे हैं, तो शायद यही सही समय है। आज हम आपको भारत से ऐसी ही डेस्टिनेशन के बारे में बताएं जो बजट में होगी।

नेपाल
अगर आप पहाड़ों और शांत वातावरण के शौकीन हैं, तो नेपाल आपके लिए परफेक्ट है। काठमांडू की प्राचीन मंदिरों वाली गलियां, भक्तपुर और पाटन की संस्कृति, और पोखरा की झीलों का सुंदर नजारा इसे बेहद मनमोहक बनाता है। नेपाल में बस, ट्रेन और सस्ती फ्लाइट्स से आसानी से पहुंचा जा सकता है। लोकल ट्रैवल भी बहुत किफायती है, इसलिए यह बजट ट्रैवल के लिए आदर्श है।

श्रीलंका
श्रीलंका अपने गोल्डन बीच और हरे-भरे चाय बागानों के लिए जाना जाता है। कोलंबो की सिटी लाइफ, गॉल का ऐतिहासिक किला और नुवारा एलिया के चाय बागान—हर जगह आपको नया अनुभव मिलेगा। यहां का सीनिक कोस्टल ट्रेन राइड, लोकल फूड और शांत शहर इसे बजट ट्रैवलर्स के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन बनाते हैं।

थाईलैंड
भारतीयों का पसंदीदा थाईलैंड भी बजट में घूमने के लिए शानदार है। बैंकॉक की चमकती गलियां, पटाया का मजेदार नाइटलाइफ और फुकेट तथा क्राबी के खूबसूरत बीच—ये सब वाजिब कीमतों में मिलता है। यहां की स्ट्रीट फूड, बजट होटल और शॉपिंग इसे एक परफेक्ट इंटरनेशनल प्लेस बनाते हैं।

वियतनाम
वियतनाम अब भारतीय ट्रैवलर्स की नई पसंद बन चुका है। हनोई की पुरानी गलियां, हो ची मिन्ह सिटी की फास्ट लाइफ और हा लॉन्ग बे का बोट क्रूज़—सब कुछ यहां खास अनुभव देता है। वियतनाम की करंसी भारतीय रुपये के मुकाबले कमजोर है, जिससे खाने-पीने और रहने में काफी बचत होती है।

इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में सिर्फ बाली ही नहीं, बल्कि कई ऐसे आइलैंड हैं जिनकी खूबसूरती दिल जीत लेती है। हरे-भरे चावल के खेत, झरने, सनसेट पॉइंट, सस्ते रिसॉर्ट्स और लोकल फूड—सब कुछ बजट में उपलब्ध है। एडवेंचर एक्टिविटी भी कम दाम में कर सकते हैं, जिससे ये जगह बजट ट्रैवलर्स के लिए आइडियल बन जाती है।

मलेशिया
मलेशिया में क्वालालंपुर की ऊंची इमारतें, पेट्रोनास टॉवर्स, जेंटिंग हाइलैंड्स और लंगकावी के बीच—हर ट्रैवलर को पसंद आएंगे। यहां की फ्लाइटें अक्सर सस्ती मिल जाती हैं और रहने-खाने का खर्च भी कम होता है। इसलिए ये देश 40,000 रुपये के अंदर इंटरनेशनल ट्रिप का शानदार विकल्प है।