Credit Cards

War 2: 'वॉर 2' में दिखाए गए ये लोकेशन जीत लेंगे आपका दिल, अपनी ट्रैवल लिस्ट में आज ही करें शामिल

दुनियाघरों के सिनेमाघरों में आज 14 अगस्त 2025 'वॉर 2' रिलीज हो गई है। दर्शकों से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को दुनियाभर के कई खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है। इन लोकोशन्स को आपको अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर एड करना चाहिए

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 17:07
Story continues below Advertisement
वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में है

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में 400 करोड़ रुपये के बजट से बनी ये फिल्म शानदार लोकेशन्स और जोरदार स्टंट्स के साथ पूरा एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है।

‘वॉर 2’ की शूटिंग दुनिया के कई खूबसूरत शहरों में हुई है। ये जगहें कभी रोमांटिक पलों का बैकग्राउंड बनती हैं, तो कभी रोमांचक और खतरनाक एक्शन सीन का माहौल तैयार करती हैं। (Photo: Canva)

इस फिल्म की शूटिंग स्पेन का ऐतिहासिक शहर सलामांका शहर में भी हुई है। ये शहर अपनी खूबसूरती के साथ फिल्म में यूरोपीय अंदाज जोड़ता है।  (Photo: Canva)

प्लाजा दे अनाया के आसपास की खूबसूरत इमारतों और हरियाली के बीच एक तेज रफ्तार पीछा करने वाला सीन शूट किया गया है, जहां कारें पुरानी इमारतों के बीच से गुजरते हुए रोमांच और इतिहास का बेहतरीन मेल दिखाती हैं। (Photo: Canva)

'वॉर 2' का रोमांटिक गाना "आवां जावां" दर्शकों को इटली के खूबसूरत नजारों में ले जाता है। इसमें ऋतिक और कियारा एक पुरानी बाइक पर कोलोसियम, स्पेनिश स्टेप्स और ट्रेवी फाउंटेन जैसे मशहूर जगहों से गुजरते हैं। (Photo: Canva)

अबू धाबी के सीन में रोमांस के साथ तेज रफ्तार का मजा भी है। यहां चमकते पानी पर रोमांचक नाव दौड़ दिखती है और यास मरीना सर्किट के ड्रोन शॉट्स दुनिया के मशहूर रेसिंग ट्रैक का खूबसूरत नजारा दिखाते हैं। (Photo: Canva)

दुनिया के अलग-अलग लोकेशन्स के बाद ‘वॉर 2’ की कहानी मुंबई आती है, जहां कई अहम सीन शूट हुए हैं। अंधेरी की सड़कों पर एक्शन, विले पार्ले के हवाई स्टंट और मलाड के इनफिनिटी मॉल में एनटीआर जूनियर की एंट्री फिल्म को खास बनाते हैं। (Photo: Canva)