वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में है
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में 400 करोड़ रुपये के बजट से बनी ये फिल्म शानदार लोकेशन्स और जोरदार स्टंट्स के साथ पूरा एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है।
‘वॉर 2’ की शूटिंग दुनिया के कई खूबसूरत शहरों में हुई है। ये जगहें कभी रोमांटिक पलों का बैकग्राउंड बनती हैं, तो कभी रोमांचक और खतरनाक एक्शन सीन का माहौल तैयार करती हैं। (Photo: Canva)
इस फिल्म की शूटिंग स्पेन का ऐतिहासिक शहर सलामांका शहर में भी हुई है। ये शहर अपनी खूबसूरती के साथ फिल्म में यूरोपीय अंदाज जोड़ता है। (Photo: Canva)
प्लाजा दे अनाया के आसपास की खूबसूरत इमारतों और हरियाली के बीच एक तेज रफ्तार पीछा करने वाला सीन शूट किया गया है, जहां कारें पुरानी इमारतों के बीच से गुजरते हुए रोमांच और इतिहास का बेहतरीन मेल दिखाती हैं। (Photo: Canva)
'वॉर 2' का रोमांटिक गाना "आवां जावां" दर्शकों को इटली के खूबसूरत नजारों में ले जाता है। इसमें ऋतिक और कियारा एक पुरानी बाइक पर कोलोसियम, स्पेनिश स्टेप्स और ट्रेवी फाउंटेन जैसे मशहूर जगहों से गुजरते हैं। (Photo: Canva)
अबू धाबी के सीन में रोमांस के साथ तेज रफ्तार का मजा भी है। यहां चमकते पानी पर रोमांचक नाव दौड़ दिखती है और यास मरीना सर्किट के ड्रोन शॉट्स दुनिया के मशहूर रेसिंग ट्रैक का खूबसूरत नजारा दिखाते हैं। (Photo: Canva)
दुनिया के अलग-अलग लोकेशन्स के बाद ‘वॉर 2’ की कहानी मुंबई आती है, जहां कई अहम सीन शूट हुए हैं। अंधेरी की सड़कों पर एक्शन, विले पार्ले के हवाई स्टंट और मलाड के इनफिनिटी मॉल में एनटीआर जूनियर की एंट्री फिल्म को खास बनाते हैं। (Photo: Canva)