गूगल ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 'India’s Year in Search 2025' जारी कर साल 2025 में भारत में डिजिटल दुनिया के ट्रेंड्स का पूरा नक्शा पेश किया। इस रिपोर्ट ने ये स्पष्ट किया कि देशभर के लोग किस प्रकार की चीजों को सबसे ज्यादा सर्च कर रहे थे, उनकी रुचियां किस दिशा में केंद्रित थीं और कौन-सी घटनाओं या विषयों ने सबसे अधिक ध्यान खींचा। रिपोर्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्रिकेट, सिनेमा, संस्कृति और मीम्स जैसी चीजों को प्रमुख रूप से उजागर किया गया। इसमें ये भी बताया गया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया यूजर्स ने किस तरह से रोजमर्रा की जानकारी, मनोरंजन और सामाजिक घटनाओं को खोजा।
