Get App

Video: 60 की उम्र में 20 वाला जोश! बुज़ुर्ग का बाइक स्टंट देख दंग रह गए लोग

Video: एक हैरान कर देने वाला वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने भी इसे देखा, वो दंग रह गया। वीडियो ने लोगों की दिलचस्पी खूब बटोरी है और इसके नीचे ढेरों मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिले हैं। हर कोई इस अनोखे नजारे को देखकर हैरान है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 4:44 PM
Video: 60 की उम्र में 20 वाला जोश! बुज़ुर्ग का बाइक स्टंट देख दंग रह गए लोग
Video: इस ताऊ के स्टंट को देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं

कुछ लोगों के लिए स्टंट करना सिर्फ शौक नहीं, जुनून होता है। इनकी जिंदगी की रफ्तार बाकी लोगों से कुछ ज्यादा तेज होती है। सड़क पर बाइक हो या सोशल मीडिया पर कैमरा – इनका अंदाज हमेशा हटके होता है। ऐसे लोग खतरे को देखकर रुकते नहीं, बल्कि और जोश में आ जाते हैं। अब चाहे उम्र 20 हो या 60, स्टंट के दीवाने हर जगह मिल जाते हैं। सोशल मीडिया तो ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जहां लोग जान की परवाह किए बिना हैरतअंगेज करतब करते दिखते हैं।

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग कह उठे – "क्या बुज़ुर्ग भी ऐसा कर सकते हैं?" वीडियो में जो नजारा है, वो ना सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि हंसी और हैरानी दोनों का तड़का लेकर आता है।

View this post on Instagram

A post shared by Pawan_295 (@pawann_295)

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें