कुछ लोगों के लिए स्टंट करना सिर्फ शौक नहीं, जुनून होता है। इनकी जिंदगी की रफ्तार बाकी लोगों से कुछ ज्यादा तेज होती है। सड़क पर बाइक हो या सोशल मीडिया पर कैमरा – इनका अंदाज हमेशा हटके होता है। ऐसे लोग खतरे को देखकर रुकते नहीं, बल्कि और जोश में आ जाते हैं। अब चाहे उम्र 20 हो या 60, स्टंट के दीवाने हर जगह मिल जाते हैं। सोशल मीडिया तो ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जहां लोग जान की परवाह किए बिना हैरतअंगेज करतब करते दिखते हैं।