Get App

Weather Update: दिल्ली-NCR में तपती गर्मी, यूपी-राजस्थान में धूल भरी हवाओं के साथ बढ़ेगा पारा, देखें मौसम का हाल

Weather Update: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का सिलसिला बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में तेज धूप और सूखे मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि 11 जून के बाद कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है, लेकिन तब तक राहत की उम्मीद कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 12:46 PM
Weather Update: दिल्ली-NCR में तपती गर्मी, यूपी-राजस्थान में धूल भरी हवाओं के साथ बढ़ेगा पारा, देखें मौसम का हाल
Weather Update: 8 जून को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूरे प्रदेश में लू का प्रभाव देखा जाएगा।

दिल्ली और एनसीआर में गर्मी का एक बार फिर जोरदार आगाज हो गया है। अगले 4-5 दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन तेज धूल भरी हवाओं की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो गर्मी को और बढ़ा सकती हैं। 9 और 10 जून को भी धूल भरी हवाओं का प्रभाव बना रहेगा, हालांकि 11 से 13 जून के बीच इन हवाओं की गति कुछ कम होने की उम्मीद है। इस दौरान हलके बादल छाए रहेंगे, जो कुछ हद तक गर्मी को कम कर सकते हैं।

तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, लेकिन मानसून की नमी देश के कुछ हिस्सों में हल्की-हल्की सक्रिय होती नजर आ रही है, जिससे इस भीषण गर्मी के बाद राहत मिलने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में लू और गर्मी की मार

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। दिन के समय तेज धूप और गर्मी का असर महसूस किया जा रहा है, वहीं रात में भी तापमान अधिक बना हुआ है। 8 जून को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूरे प्रदेश में लू का प्रभाव देखा जाएगा। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक 11 जून के बाद बारिश के आसार बन रहे हैं, जो गर्मी से कुछ राहत दिला सकते हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज धूप के कारण लोगों को सावधानी बरतनी होगी, खासकर उन इलाकों में जहां लू चल रही है। फिलहाल, बारिश के अलर्ट तो नहीं जारी हुए हैं, लेकिन गर्मी का असर बरकरार रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें