दिल्ली और एनसीआर में गर्मी का एक बार फिर जोरदार आगाज हो गया है। अगले 4-5 दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन तेज धूल भरी हवाओं की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो गर्मी को और बढ़ा सकती हैं। 9 और 10 जून को भी धूल भरी हवाओं का प्रभाव बना रहेगा, हालांकि 11 से 13 जून के बीच इन हवाओं की गति कुछ कम होने की उम्मीद है। इस दौरान हलके बादल छाए रहेंगे, जो कुछ हद तक गर्मी को कम कर सकते हैं।