Air India News: हांगकांग से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या का पता चलने के कारण वापस लौटना पड़ा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI315 को तकनीकी खराबी के चलते हांगकांग वापस लौटना पड़ा है। यह घटना गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के दुखद हादसे के कुछ ही दिनों बाद हुई है, जो टेकऑफ के तुरंत बाद ही क्रैश हो गई थी।
एयर इंडिया के उस विमान में सवार 242 में से 241 यात्री और जमीन पर 10 से ज्यादा लोग मारे गए थे। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही विमानन दुर्घटनाओं ने उड़ान सुरक्षा और विमान रखरखाव प्रोटोकॉल को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "हांगकांग से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 को बीच उड़ान में तकनीकी समस्या का संदेह होने के बाद वापस अपने मूल स्थान पर लौटना पड़ा। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर द्वारा संचालित यह फ्लाइट AI315 हांगकांग से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।"
हैदराबाद में विमान को बम की धमकी
इससे पहले फ्रेंकफर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले लुफ्थांसा कंपनी के एक विमान में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद उसे रविवार को जर्मनी लौटा दिया गया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यात्रियों को फ्रेंकफर्ट में ठहराया गया है। वे सोमवार को हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे।
लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "सोशल मीडिया पर बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को पता चलने के बाद, अत्यधिक सावधानी बरतते हुए फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की उड़ान LH752 को उसके प्रस्थान स्थल पर लौटा दिया गया।" वेबसाइट के मुताबिक, तय कार्यक्रम के अनुसार विमान को देर रात 1.20 बजे हैदराबाद में उतरना था।
विमान के पहियों से निकलने लगा धुआं
इस बीच, सऊदी एयरलाइंस के 242 हज यात्रियों को लेकर जेद्दा से लखनऊ पहुंचे विमान के उतरते समय पहियों से धुआं निकलने के बाद यहां एयरपोर्ट पर अलार्म बज गया। यह घटना रविवार की सुबह शहर के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सूत्रों ने पीटीआई को बताया, "जेद्दा से 242 हज यात्रियों को वापस ला रहे सऊदी विमान के पहियों से धुआं निकलता देखा गया।"
उन्होंने कहा, "विमान बचाव और अग्निशमन (एआरएफएफ) टीम मौके पर पहुंची। सऊदी टीम के साथ मिलकर धुएं पर काबू पाया गया और विमान को होने वाले नुकसान को टाला गया।" उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ा। सूत्रों ने कहा, "खाली विमान आज अपने गंतव्य वापस लौटेगा।"