15,000 रुपए सैलरी पाने वाले एक शख्स को 33.88 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स नोटिस मिला, 8,500 रुपए सैलरी पाने वाले दूसरे व्यक्ति को 3.87 करोड़ रुपए का नोटिस और तीसरे व्यक्ति को 7.79 करोड़ रुपए का नोटिस मिला है। मार्च में तीन नोटिस उन लोगों को भेजे गए हैं, जो मुश्किल से अपना गुजारा कर रहे हैं। ये मामले पहचान के दुरुपयोग की ओर इशारा करता है। अगर केवल उनकी सैलरी को ही ध्यान में लिया जाए, तो ये लोग इनकम टैक्स भारने के पात्र भी नहीं हैं।
