Get App

Aligarh: जूस बेचने वाले और 15,000 की सैलरी वाले को मिला करोड़ों रुपए का इनकम टैक्स नोटिस!

अगर केवल उनकी सैलरी को ही ध्यान में लिया जाए, तो ये लोग इनकम टैक्स भारने के पात्र भी नहीं हैं। इन पीड़ितों और जिन लोगों से उन्होंने मदद मांगी थी, उनकी तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ बिजनेस यूनिट ने इन व्यक्तियों की सरकार की ओर से जारी ID नंबर जैसे आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके लेनदेन किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 02, 2025 पर 7:56 PM
Aligarh: जूस बेचने वाले और 15,000 की सैलरी वाले को मिला करोड़ों रुपए का इनकम टैक्स नोटिस!
Aligarh: जूस बेचने वाले और 15,000 की सैलरी वाले को मिला करोड़ों रुपए का इनकम टैक्स नोटिस!

15,000 रुपए सैलरी पाने वाले एक शख्स को 33.88 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स नोटिस मिला, 8,500 रुपए सैलरी पाने वाले दूसरे व्यक्ति को 3.87 करोड़ रुपए का नोटिस और तीसरे व्यक्ति को 7.79 करोड़ रुपए का नोटिस मिला है। मार्च में तीन नोटिस उन लोगों को भेजे गए हैं, जो मुश्किल से अपना गुजारा कर रहे हैं। ये मामले पहचान के दुरुपयोग की ओर इशारा करता है। अगर केवल उनकी सैलरी को ही ध्यान में लिया जाए, तो ये लोग इनकम टैक्स भारने के पात्र भी नहीं हैं।

इन पीड़ितों और जिन लोगों से उन्होंने मदद मांगी थी, उनकी तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ बिजनेस यूनिट ने इन व्यक्तियों की सरकार की ओर से जारी ID नंबर जैसे आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके लेनदेन किया।

34 साल के करण कुमार को 33.88 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स नोटिस मिला था। कुमार को वकीलों ने बताया कि महावीर एंटरप्राइजेज नाम की एक कंपनी करण के नाम पर जाली पैन और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके दिल्ली में पेट्रोलियम प्रोडक्ट और स्टील के सामान में बड़े पैमाने पर लेनदेन कर रही है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, खैर ब्रांच में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी के रूप में 15,000 रुपए की सैलरी पर काम करने वाले करण कुमार ने मीडिया को बताया, "मुझे 29 मार्च को शाम करीब चार बजे इनकम टैक्स नोटिस मिला। मैंने इनकम टैक्स अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने मुझे इस संबंध में एक FIR दर्ज कराने की सलाह दी।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें