Get App

Bengaluru: 7.35 लाख फीस और एक लाख एडमिशन चार्ज! बेंगलुरु में स्कूल की महंगी फीस ने उड़ाए होश

Bengaluru: डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि प्राइमरी ईयर्स प्रोग्राम (कक्षा 1-5) के लिए अभिभावकों को हर छः महीने में 3.67 लाख रुपये चुकाने होते हैं, जिससे पूरे साल की फीस 7.35 लाख रुपये बनती है। इसके साथ ही स्कूल 1,000 रुपये का एडमिशन चार्ज और 1 लाख रुपये का नॉन-रिफंडेबल एडमिशन फीस भी शामिल होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 9:27 PM
Bengaluru: 7.35 लाख फीस और एक लाख एडमिशन चार्ज! बेंगलुरु में स्कूल की महंगी फीस ने उड़ाए होश
Bengaluru School Fee Structure : भारत में शिक्षा का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है।

Bengaluru: भारत में शिक्षा का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है और अभिभावकों के लिए स्कूल फीस बड़ी चिंता बन गई है। खासकर बड़े शहरों में स्थिति और मुश्किल है। हाल ही में बेंगलुरु के एक इंटरनेशनल स्कूल की फीस का डिटेल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दिखाया गया कि 2025-26 सेशन के लिए आईबी से जुड़े इस स्कूल का वार्षिक ट्यूशन फीस 7.35 लाख रुपये रखा गया है।

स्कूल की फीस 7.5 लाख 

हैरानी की बात यह है कि यह भारी-भरकम फीस क्लास 1 से ही शुरू हो जाती है, जहां एनुएल फीस 7.35 लाख रुपये है। वहीं कक्षा 11 और 12 तक पहुंचते-पहुंचते यह फीस करीब 11 लाख रुपये हो जाती है। इतना ही नहीं, इसमें यूनिफॉर्म, किताबें, ट्रांसपोर्ट और अन्य गतिविधियों का खर्च शामिल नहीं है। ऐसे में अगर इन्हें भी जोड़ लिया जाए तो एक बच्चे की पढ़ाई पर सालाना 8 लाख रुपये से ज़्यादा का बोझ अभिभावकों पर पड़ सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पोस्ट

डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि प्राइमरी ईयर्स प्रोग्राम (कक्षा 1-5) के लिए अभिभावकों को हर छः महीने में 3.67 लाख रुपये चुकाने होते हैं, जिससे पूरे साल की फीस 7.35 लाख रुपये बनती है। इसके साथ ही स्कूल 1,000 रुपये का एडमिशन चार्ज और 1 लाख रुपये का नॉन-रिफंडेबल एडमिशन फीस भी शामिल होता है। पोस्ट में लिखा था "बेंगलुरु के एक प्रतिष्ठित स्कूल में प्राइमरी कक्षाओं की एनुअल फीस स्ट्रक्चर : कक्षा 1 से ही 7,35,000 रुपये पर ईयर। साथ ही, 1,00,000 रुपये की गैर-वापसी योग्य प्रवेश फीस भी देनी होगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें