एमिरेट्स एनबीडी आरबीएल बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकती है। इसके लिए अंतिम चरण की बातचीत हो चुकी है। इस मामले की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच इस बारे में पिछले कुछ महीनों में कई बार बातचीत हुई है। आरबीएल प्राइवेट बैंक है। यह स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है।